Redmi Note 8 Pro Price Cut: Xiaomi के रेडमी नोट 8 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने का विचार बना रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो की कीमत में कटौती कर दी गई है। याद करा दें कि शाओमी ने हाल ही में अपने Redmi Note 8 की कीमत में बढ़ोतरी की थी। आइए अब आपको इस बात की जानकारी देते हैं कि आखिर यह रेडमी स्मार्टफोन कितना सस्ता हो गया है।
Redmi Note 8 Pro Price in India
बता दें कि शाओमी रेडमी नोट 8 प्रो के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत कम की गई है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट मी डॉट कॉम पर ऑफिशियल लिस्टिंग के अनुसार, इस रेडमी फोन के 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,000 रुपये कम की गई है।
रेडमी नोट 8 प्रो का 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट अब 14,999 रुपये के बजाय 13,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। Xiaomi फोन का 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 15,999 रुपये तो वहीं 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 17,999 रुपये में बेचा जा रहा है।
बता दें कि रेडमी नोट 8 प्रो नई कीमत के साथ Amazon और कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया जा चुका है। फोन के चार कलर वेरिएंट हैं, शेडो ब्लैक, गामा ग्रीन, हेलो व्हाइट और इलेक्ट्रिक ब्लू।
Redmi Note 8 Pro Specifications
डिस्प्ले की बात करें तो रेडमी नोट 8 प्रो में 6.53 इंच फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) एचडीआर स्क्रीन दी गई है, आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फ्रंट और बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल किया गया है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक हीलियो जी90टी प्रोसेसर है। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है। बता दें कि यह फोन गेम टर्बो 2.0 मोड फीचर से लैस है।
जान फूंकने के लिए रेडमी नोट 8 प्रो में 4,500 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एनएफसी, 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक और आईआर ब्लास्टर इस रेडमी फोन का हिस्सा है।
Redmi Note 8 Pro Camera
फोन के पिछले हिस्से में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर है। साथ में 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP के दो कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें, किस कंपनी के मंथली प्रीपेड प्लान में है ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स