best smartphones under 10000: Xiaomi के सब-ब्रांड रेडमी के रेडमी नोट 8 (Redmi Note 8) स्मार्टफोन खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। इस Redmi Smartphone पर छूट तो नहीं लेकिन यह रेडमी फोन कई अमेजन ऑफर्स (Amazon Offers) के साथ जरूर लिस्ट है। 48MP रियर कैमरे वाले इस फोन की भारत में कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं।

Redmi Note 8 Price in India

पिछले साल रेडमी नोट 8 के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये, वहीं, 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 12,999 रुपये में उतारा गया था। लेकिन अब कुछ समय पहले कीमत में इज़ाफे के बाद 4 जीबी रैम वेरिएंट 10,499 रुपये में बेचा जा रहा है। हालांकि, 6 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

Amazon Offers

पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 7,700 रुपये तक की छूट मिल रही है। यदि आपको एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा फायदा मिल जाता है तो इसका मतलब आपको 7,700 रुपये का डिस्काउंट एक्सचेंज के जरिए ही मिल जाएगा तो ऐसे में आपको रेडमी नोट 8 का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 2,799 रुपये (10,499 – 7,700 = 2,799 रुपये) में पड़ेगा।

 Redmi Note 8 Price in India
Redmi Note 8 Price in India: जानें, रेडमी नोट 8 के बारे में (फोटो- अमेजन डॉट इन)

अन्य ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा और एचएसबीसी कैशबैक कार्ड का इस्तेमाल करने पर 5 प्रतिशत का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है।

 Redmi Note 8 Price in India
Redmi Note 8 Price in India: जानें, रेडमी नोट 8 के बारे में (फोटो- अमेजन डॉट इन)

Redmi Note 8 Specifications

डुअल-सिम वाले रेडमी नोट 8 में 6.39 इंच फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) डिस्प्ले है। स्क्रीन टू बॉडी रेशियो 90 प्रतिशत और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। फ्रंट और बैक पर गोरिल्ला ग्लास 5 का इस्तेमाल हुआ है।

स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 512 जीबी तक बढ़ाना संभव है। जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए जीपीएस, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2 शामिल है।

Redmi Note 8 Camera

रेडमी नोट 8 के पिछले हिस्से में चार रियर कैमरे हैं। 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, 8MP वाइड-एंगल कैमरा सेंसर और 2MP के दो सेंसर हैं। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर है, अपर्चर एफ/ 2.0 है। लंबाई-चौड़ाई 158.3×75.3×8.35 मिलीमीटर और वजन 188 ग्राम है। सिक्योरिटी के लिए पिछले हिस्से में फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है।

BSNL के इस नए प्लान में हर दिन मिलेगा 5GB डेटा, जानें वैलिडिटी से जुड़ी डिटेल्स

हर दिन 1.5GB डेटा और लंबी वैलिडिटी के साथ आता है Reliance Jio का ये प्लान, जानें डिटेल्स