best smartphones under 15000: Xiaomi ब्रांड के रेडमी नोट 7 प्रो स्मार्टफोन को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो हमारी यह खबर खास आप लोगों के लिए है। हम आज आपको इस बात की जानकारी देंगे कि पिछले साल भारतीय बाजार में लॉन्च हुए शाओमी Redmi Note 7 Pro के साथ कौन-कौन से Flipkart Offers मिल रहे हैं।
रेडमी नोट 7 प्रो की कुछ अहम खासियतों की बात करें तो इस फोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलेगी। फोटोग्राफी के लिए फोन के पिछले हिस्से में 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया गया है। आइए अब आपको इस Redmi Smartphone की भारत में कीमत, फ्लिपकार्ट ऑफर्स और फीचर्स के बारे में विस्तार से जानकारी मुहैया कराते हैं।
Redmi Note 7 Pro Price in India
शाओमी रेडमी नोट 7 प्रो के 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये है। रेडमी नोट 7 प्रो के चार कलर वेरिएंट उतारे गए हैं, मूनलाइट व्हाइट, नेब्युला रेड, नेप्ट्यून ब्लू और ब्लैक।
Flipkart Offers
आइए अब आपको रेडमी नोट 7 प्रो के साथ मिलने वाले ऑफर्स की बात करते हैं। एक्सिस बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट, फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत अनलिमिटेड कैशबैक, एक्सिस बैंक बज़ क्रेडिट कार्ड पर 5 प्रतिशत की छूट और ग्राहकों की सहूलियत के लिए बिना ब्याज वाली ईएमआई की सुविधा भी मिलेगी।

4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट खरीदते समय पुराना फोन एक्सचेंज करने पर 9,750 रुपये तक की छूट भी है। यदि एक्सचेंज डिस्काउंट का पूरा लाभ आपको मिल जाता है तो रेडमी नोट 7 प्रो का 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आपको 249 रुपये में पड़ेगा।
Redmi Note 7 Pro specifications
रेडमी नोट 7 प्रो में 6.3 इंच फुल-एचडी+ डिस्प्ले है। इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है, फोन के फ्रंट पैनल पर वाटरड्रॉप नॉच भी है। फ्रंट और बैक पैनल पर 2.5डी कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास 5 है।
स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 675 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 256 जीबी तक बढ़ाना संभव है।
जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, यह क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ आती है। सिक्योरिटी के लिए फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर को जगह मिली है। Redmi Note 7 Pro में वाई-फाई, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ वर्जन 5.0 और इंफ्रारेड जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
Redmi Note 7 Pro Camera
रेडमी नोट 7 प्रो के पिछले हिस्से में दो रियकर कैमरे दिए गए हैं, इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/ 1.79 है। साथ में 5MP सेकेंडरी डेप्थ कैमरा सेंसर मिलेगा। एआई पोर्ट्रेट मोड, नाइट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर भी फोन का हिस्सा हैं। सेल्फी के लिए 13MP का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
Jio vs Airtel vs Vodafone: जानें, किस कंपनी के मंथली प्रीपेड प्लान में है ज्यादा डेटा और बेनिफिट्स
इस महीने भारत में सस्ते हुए कई स्मार्टफोन्स, कीमत हुई 3,000 रुपये तक कम

