Redmi Note 15 Pro Plus: रेडमी ने अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को अब ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। Redmi Note 15 Pro+ 5G, Note 15 Pro 5G और Note 15 5G ने चीन के बाद अब पौलेंड में एंट्री कर ली है। रेडमी नोट 15 प्रो+ 5G और रेडमी नोट 15 प्रो 5G में 200MP प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड रेडमी नोट 15 5जी में 108MP प्राइमरी रियर कैमरा और स्नैपड्रैगन 6 Gen 3 चिपसेट मिलता है। वहीं रेडमी नोट 15 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400-अल्ट्रा प्रोसेसर और रेडमी नोट 15 प्रो+ 5G में Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट है। जानें नए रेडमी के इन तीनों स्मार्टफोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…

Redmi Note 15 Pro+ 5G, Note 15 Pro 5G, Note 15 5G Price

रेडमी नोट 15 प्रो+ 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,999 PLN (करीब 49,000 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मोका ब्राउन कलर में लॉन्च किया गया है।

iPhone 16 और iPhone 15 के दाम में कटौती, न्यू ईयर से पहले कौन सा आईफोन खरीदें? ये रही Buying Guide

Redmi Note 15 Pro 5G के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,699 PLN (करीब 42,000 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और टाइटेनियम कलर में पेश किया गया है।

वहीं स्टैंडर्ड रेडमी नोट 15 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,199 PLN (करीब 30,000 रुपये) है। हैंडसेट को ब्लैक, ग्लेशियर ब्लू और मिस्ट पर्पल कलर में लॉन्च किया गया है।

Google Account Update: गूगल अकाउंट और जीमेल से लिंक फोन नंबर कैसे बदलें? जानें स्टेप-बाय-स्टेप तरीका

Redmi Note 15 Pro+ 5G, Note 15 Pro 5G Specifications

रेडमी नोट 15 प्रो+ 5G और रेडमी नोट 15 प्रो 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 15 बेस्ड Xiaomi के HyperOS 2 इंटरफेस के साथ आते हैं। इस हैंडसेट में 6.83 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 1.5K (1,280x 2772 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश और ब्राइटनेस का 3200 निट्स सपोर्ट करती है। डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन ऑफर करती है।

Redmi Note 15 Pro+ 5G में स्नैपड्रैगन 7s Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है। हैंडसेट में 12GB रैम व 512GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। रेडमी नोट 15 प्रो 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है।

Redmi Note 15 Pro+ 5G और Note 15 Pro 5G में 200MP प्राइमरी रियर कैमरा है जो OIS सपोर्ट करता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड सेंसर भी है। Redmi Note 15 Pro+ 5G में 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। प्रो मॉडल 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर के साथ आता है।

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 15 प्रो में 5G, वाई-फाई, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। दोनों मॉडल्स में Dolby Atmos के साथ स्टीरियो स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट है। इन फोन्स में AI फेस अनलॉक फीचर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

Redmi Note 15 Pro+ 5G और Redmi Note 15 Pro 5G में IP-68 रेटिंग है। प्रो+ 5G में 6500mAh बैटरी है जो 100W वायर्ड चार्जिंग और 22.5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं नोट 15 प्रो 5G में 6580mAh बड़ी बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 22.5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 15 5G Specifications

रेडमी नोट 15 5G स्मार्टफोन HyperOS 2 के साथ आता है। स्मार्टफोन में 6.77 इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। प्रोटेक्शन के लिए डिवाइस में Corning Gorilla Glass 7i दिया गया है। स्मार्टफोन में Snapdragon 6 Gen 3 प्रोससेर, 8GB रैम व 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

रेडमी के इस फोन में 108MP प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए डिवाइस में IP65 रेटिंग मिलती है। फोन में AI फेस अनलॉक और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

कनेक्टिविटी फीचर्स प्रो मॉडल वाले ही हैं। डिवाइस में डॉल्बी एटमॉस और Hi-Res Audio के साथ स्टीरियो स्पीकर्स हैं। हैंडसेट में 5520mmAh बड़ी बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग और 18W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है।