Redmi Note 15 Pro Series Launch Date: रेडमी ने भारत में अपनी नई रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Redmi Note 15 Pro के लिए कंपनी ने एक अलग माइक्रोसाइट बना दी है। इस वेबसाइट से आने वाले फोन के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और डिजाइन का पता चला है। Redmi Note 15 Pro 5G स्मार्टफोन में Snapdragon 7 series चिपसेट, 200MP प्राइमरी रियर कैमरा जैसे दमदार फीचर्स दिए जाएंगे। जानें इस अपकमिंग रेडमी फोन की कीमत व फीचर्स से जुड़ी हर जानकारी…
Redmi Note 15 Pro 5G launch date
शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने जानकारी दी है कि Redmi Note 15 Pro series को भारत में 29 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा माइक्रोसाइट से यह भी खुलासा हो गया है कि इस फोन को देश में शाओमी इंडिया के ऑनलाइन स्टोर के जरिए उपलब्ध कराया जाएगा। फोन ब्राउन, गोल्डन फ्रेम और ग्रे कलर में आएगा।
Redmi Note 15 Pro series में रियर पर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) और ‘HDR + AI’ के साथ 200 मेगापिक्सल ‘MasterPixel’ कैमरा दिया जाएगा। कंपनी ने पुष्टि की है कि इस हैंडसेट से यूजर 4K तक रेजॉलूशन पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
रेडमी नोट 15 प्रो और रेडमी नोट 15 प्रो में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया जाएगा। इन फोन्स में IP66 + IP68 + IP69 + IP69K डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलेगी। कंपनी का दावा है कि इस सीरीज में बेहतर इम्पैक्ट रेजिस्टेंस मिलेगा जो Redmi Titan स्ट्रक्चर पर बेस्ड है।
रेडमी नोट 15 प्रो सीरीज में 6500mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जाएगी जिसके 5 साल तक ‘लॉन्ग लाइफ साइकल’ ऑफर किए जाने का दावा है। इस सीरीज में 100W HyperCharge वायर्ड फास्ट चार्जिंग और 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। टेक कंपनी ने नोट 15 प्रो सीरीज में क्वालकॉम स्नैपड्रगैन 7s Gen 4 चिपसेट मिलने की पुष्टि कर दी है। यह प्रोसेसेर 4nm प्रोसेस पर बेस्ड होगा और इसमें 12 जीबी तक रैम मिलेगी।
दिसंबर 2025 में रेडमी नोट 15 प्रो के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को पौलेड में 1,699 PLN (करीब 42,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। फोन में 6.83 इंच 1.5K (1,280×2,772 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट और 3200 निट्स तक पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स हैं।
