Redmi Note 14 SE 5G Launched: भारत में काफी लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार Redmi Note 14 Series के किफायती स्मार्टफोन रेडमी नोट 14 एसई (Redmi Note 14 SE) को लॉन्च कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन को बड़े डिस्प्ले और हाई रिफ्रेश रेट के साथ भारतीय मार्केट में लाया गया है। यह हम आपको इस स्मार्टफोन की कीमत और सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी देने जा रहे हैं, आइए जानते हैं…

रेडमी नोट 14 एसई डिस्प्ले और डिजाइन (Redmi Note 14 SE Display And Design)

रेडमी नोट 14 एसई फोन में 6.67-इंच की AMOLED स्क्रीन दी गई है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। फोन की स्क्रीन को Corning Gorilla Glass 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

आपका फोन कभी भी हो सकता है हैक! जानिए 5 आसान टिप्स जो करेंगे आपके Smartphone की हिफाजत

रेडमी नोट 14 एसई का कैमरा (Redmi Note 14 SE Camera)

इस स्मार्टफोन में 50MP Sony LYT-600 प्राइमरी कैमरा है। यह OIS (Optical Image Stabilization) के साथ आता है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है।

रेडमी नोट 14 एसई का स्टोरेज (Redmi Note 14 SE Storage)

इस स्मार्टफोन में 6GB RAM दी गई है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है।

5000mAh बैटरी, 50MP कैमरे वाले सस्ते 5G स्मार्टफोन से उठा पर्दा, दाम 10000 से कम

रेडमी नोट 14 एसई की बैटरी (Redmi Note 14 SE Battery)

इस स्मार्टफोन में 5,110mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा, फोन Dolby Atmos से लैस स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

रेडमी नोट 14 एसई की प्राइस (Redmi Note 14 SE Price)

कंपनी ने रेडमी नोट 14 एसई स्मार्टफोन को 14,999 रुपये में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की सेल 7 अगस्त, 2025 को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू हो जाएगी। पहली सेल में फोन पर 100 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। यह ऑफर चुनिंदा बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर मिलेगा।

आपको बता दें कि Redmi Note 14 सीरीज में 3 स्मार्टफोन Redmi Note 14 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 Pro+ 5G शामिल हैं। अब एक और नया नाम इस लिस्ट में जुड़ गया है।