Redmi Note 14 Pro Plus 5G launched: शाओमी ने वादे के मुताबिक, भारत में आज (9 दिसंबर 2024) को रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Redmi Note 14 5G से भी इवेंट में पर्दा उठाया गया। बात करें Redmi Note 14 Pro+ 5G और Redmi Note 14 Pro की तो इन दोनों फोन्स में 6.67 इंच 120 हर्ट्ज़ कर्व्ड OLED डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन, स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 प्रोसेसर और 50MP Light Fusion 800 प्राइमरी रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आपको बताते हैं नए रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ 5G की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi Note 14 Pro, Note 14 Pro+ specifications

रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन में 6.67 इंच (2712×1220 पिक्सल) 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 2560 हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट, 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। रेडमी के इस हैंडसेट में डॉल्बी विज़न, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।

डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ लॉन्च हुआ Redmi Note 14 5G, सबसे सस्ता रेडमी नोट 14 सीरीज फोन, जानें दाम

रेडमी नोट 14 प्रो में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा 4nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए Mali-G615 MC2 मौजूद है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 3 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म है। फोन में Adreno 720 GPU भी है। रेडमी नोट 14 प्रो स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी और 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी स्टोरेज और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

Redmi Note 14 Pro, Note 14 Pro+ स्मार्टफोन Xiaomi Hyper OS के साथ आता है जो ऐंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है। डिवाइस में डुअल सिम सपोर्ट दिया गया है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलता है। इस हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी ऑडियो, स्टीरियो स्पीकर्स और डॉल्बी एटमॉस जैसे फीचर्स हैं। फोन डस्ट और वाटरप्रूफ रेजिस्टेंट (IP66 + IP68 + IP69) है।

सस्ते पुराने रिचार्ज की वापसी, 40 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS, चेक करें डिटेल

Redmi Note 14 Pro को पावर देने के लिए 5500mAh बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन में 6200mAh बड़ी बैटरी है जो 90W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

रेडमी नोट 14 प्रो का डाइमेंशन 162.33×74.42×8.4mm और वजन 190 ग्राम है। वहीं रेडमी नोट 14 प्रो+ का डाइमेंशन 162.53×74.67×8.75mm और वजन 210 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए हैंडसेट में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 14 प्रो में अपर्चर एफ/1.5 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।

रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल और 50 मेगापिक्सल 2.5X पोर्ट्रेट टेलिफोटो कैमरा दिए गए हैं। स्मार्टफोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi Note 14 Pro, Note 14 Pro+ Price

रेडमी नोट 14 प्रो और रेडमी नोट 14 प्रो+ स्मार्टफोन स्पेक्टर ब्लू, टाइटन ब्लैक और फैंटम पर्पल कलर (लेदर फिनिश) में आता है।

रेडमी नोट 14 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये में आता है।

बात करें रेडमी नोट 14 प्रो+ की तो 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 30,999 रुपये है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज मॉडल का दाम 32,999 रुपये है। वहीं 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज मॉडल को 35,999 रुपये में लॉन्च किया गया है।

ये दोनों स्मार्टफोन 13 दिसंबर से शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और शाओमी के रिटेल स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। फोन को Flipkart Minutes के जरिए भी खरीदा जा सकेगा।