Redmi Note 14 5G Series Launch: आखिरकार वो दिन आ गया है जिसका रेडमी फोन्स को पिछले कई सप्ताह से इंतजार था। आज यानी 9 दिसंबर 2024 को भारत में Redmi Note 14 5G Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च हो गए। रेडमी नोट 14 5जी सीरीज में कंपनी Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro Plus स्मार्टफोन्स लॉन्च किए। इसके अलावा शाओमी आउटडेर स्पीकर (Xiaomi Outdoor Speaker) और रेडमी बड्स 6 (Redmi Buds 6) भी आज होने वाले इवेंट में पर्दा उठाया गया।
रेडमी नोट 14 प्रो+ 5G स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की प्रभावी कीमत (बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट) के साथ) 29,999 रुपये है। 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का प्रभावी दाम 31,999 रुपये और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का दाम 34,999 रुपये है।
रेडमी नोट 14 प्रो 5G के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की प्रभावी कीमत (बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ) 23,999 रुपये है। 8जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का प्रभावी दाम 25,999 रुपये है।
रेडमी नोट 14 5G के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की प्रभावी कीमत (बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज डिस्काउंट के साथ) 17,999 रुपये है। 8जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का प्रभावी दाम 18,999 रुपये है।
रेडमी मोट 14 5जी सीरीज की बिक्री 13 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरु होगी। इन फोन्स की सेल शाओमी की वेबसाइट, फ्लिपकार्ट और कंपनी के सभी रिटेल आउटलेट पर शुरु होगी। तीनों फोन्स को फ्लिपकार्ट मिनिट्स के जरिए खरीदा जा सकेगा यानी फोन ऑर्डर होने 30 मिनट के अंदर डिलीवर हो जाएगा।
शाओमी अल्ट्रा सिम पावर बैंक लॉन्च। यह पावरबैंक 4900mAh बैटरीक्षमता के साथ आता है। इसकी मोटाई 10mm और वजन 93 ग्राम है। इसमें टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। इस डिवाइस का Crowdfunding price 1799 रुपये है। डिवाइस की बिक्री 13 दिसंबर से मी की वेबसाइट पर शुरु होगी।
फोन में 5110mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 14 5जी में सेगमेंट की सबसे ब्राइट डिस्प्ले दी गई है जो 1700 निट्स तक ब्राइटनेस सपोर्ट करती है। फोन में डुअल स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी बड्स 6 को 2,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट किया गया है। रेडमी बड्स 6 डुअल स्पीकर्स के साथ आता है।
रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले, डुअल स्टीरियो स्पीकर्स, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन को 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की बैटरी पूरे एक दिन तक चलने का दावा किया गया है।
रेडमी नोट 14 प्रो 5जी स्मार्टफोन स्मार्टफोन हो रहा लॉन्च। यह फोन फॉल प्रूफ, वाटर प्रूफ है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 दिया गया है। हैंडसेट IP66+IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है।
शाओमी साउंड आउटडोर स्पीकर को से 12 घंटे तक म्यूजिक प्लेबैक मिलने का दावा है। इस स्पीकर को 3,599 रुपये की कीतम पर लाल, नीले और ब्लैक कलर में लॉन्च किया गया है। डिवाइस की सेल 13 दिसंबर से शुरु होगी।
रेडमी नोट 14 प्रो+ 5जी में नए SuperAI फीचर्स मिलेंगे। फोन को तीन रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस में 6200mAh बड़ी बैटरी दी जाएगी।
रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को HyperOS के साथ लॉन्च किया जाएगा।
रेडमी नोट 14 सीरीज में 50MP प्राइमरी कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड और टेलिफोटो सेंसर भी दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इन नए फोन्स से शानदार क्वॉलिटी की तस्वीरें आएंगी। कंपनी का कहना है कि फ्लैगशिप लेवल पोर्ट्रेट शॉट कैप्चर किए जा सकते हैं।
Redmi Note 14 5G Series Launch LIVE: में IP66+ IP68+ IP69 सर्टिफिकेशन दिया गया है।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में फर्स्ट डुअल साइड कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास दिया गया है।
रेडमी नोट 14 5जी सीरीज में कंपनी Redmi Note 14 Pro+ 5G, Redmi Note 14 Pro 5G और Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे- अनुज शर्मा
रेडमी नोट 14 सीरीज का इवेंट शुरु, शाओमी के भारत में 10 साल पूरे
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस को पावर देने के लिए 6200mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 90WW फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
बात करें बैटरी की तो रेडमी नोट 14 प्रो में 5500mAh बड़ी बैटरी मिलती है जो 45W चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 14 प्रो प्लस में फोटोग्राफी के लिए OIS के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस दिए गए हैं।
रेडमी नोट 14 प्रो में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
रेडमी नोट 14 प्रो में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं।
रेडमी नोट 14 प्रो और नोट 14 प्रो प्लस में डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रोटेक्शन दिया गया है।
रेडमी नोट 14 प्रो और प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है।
रेडमी नोट 14 5जी सीरीज को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया था। इस सीरीज में कंपनी ने हाई-एज फीचर्स वाले तीन मॉडल्स पेश किए।
रेडमी नोट 14 सीरीज के लॉन्च इवेंट को यहां देखें लाइव
लॉन्च इवेंट की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी। इस इवेंट में आने वाले स्मार्टफोन्स की कीमत व स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी हर डिटेल शेयर की जाएगी।
लॉन्च इवेंट को शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।