Redmi Note 14 5G Launched: शाओमी ने भारत में अपनी लेटेस्ट रेडमी नोट 14 5G सीरीज से पर्दा उठा दिया है। Redmi Note 14 5G इस सीरीज का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने रेडमी नोट 14 5जी को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025-अल्ट्रा चिपसेट, 8 जीबी तक रैम और 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ पेश किया है। लेटेस्ट रेडमी नोट 14 5जी में कंपनी ने 2 साल तक ऐंड्रॉयड और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया है। नया रेडमी फोन AI Erase, AI Magic Sky और AI Album जैसे फीचर्स के साथ आता है। आपको बताते हैं नए रेडमी नोट 14 5जी की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…

Redmi Note 14 5G specifications

रेडमी नोट 14 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 60/90/120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 2160हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। डिस्प्ले 2100 निट्स पीक ब्राइटनेस, 2160हर्ट्ज़ इंस्टेंट टच सैपलिंग रेट के साथ आती है। स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है।

रेडमी नोट 14 प्रो सीरीज से उठा पर्दा, 50MP कैमरा और 6200mAh तक बैटरी, जानें कीमत व फीचर्स

Redmi Note 14 5G स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा 6nm प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन में IMG BXM-8-256 मिलता है। फोन में 6GB/8GB रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड Xiaomi Hyper OS के साथ आता है।

रेडमी नोट 14 5जी हाइब्रिड डुअल सिम सपोर्ट करता है। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और इन्फ्रारेड सेंसर मिलता है। रेडमी के इस हैंडसेट में 3.5mm ऑडियो जैक, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमॉस और Hi Res Audio सर्टिफिकेशन दिया गया है। हैंडसेट में डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंट (IP64) रेटिंग है। डिवाइस का डाइमेंशन 162.4×75.7×7.99mm और वजन 190 ग्राम है।

सस्ते पुराने रिचार्ज की वापसी, 40 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और SMS, चेक करें डिटेल

फोटोग्राफी के लिए Redmi Note 14 5G में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी Sony LYT-600 सेंसर दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। डिवाइस में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 14 5जी में 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5110mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 14 5G Price

रेडमी नोट 14 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 19,999 रुपये जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 21,999 रुपये है। फोन को टाइटन ब्लैक, मिस्टिक व्हाइट और फैंटम पर्पल कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।

ऑफर्स की बात करें तो रेडमी के इस स्मार्टफोन को ऐमजॉन इंडिया, शाओमी की वेबसाइट और रिटेल ऑफलाइन स्टोर्स से 13 दिसंबर से खरीदा जा सकेगा। ICICI Bank कार्ड के साथ फोन पर 1000 रुपये इंस्टेंट कैशबैक या HBD Financial Services के साथ 1000 रुपये कैशबैक ऑफर भी है। हैंडसेट पर 11,000 रुपये वाले जियो बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं।