Redmi Note 13R Launched: रेडमी ने चीन में अपना नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 13R लॉन्च कर दिया है। नया स्मार्टफोन चीन में पिछले साल (2023) में लॉन्च हुए रेडमी नोट 12R का अपग्रेड वेरियंट है। नोट सीरीज के इस नए फोन को 6.79 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर और 50MP प्राइमरी रियर सेंसर जैसे फीचर्स के साथ उपलब्ध कराया गया है। आपको बताते हैं नए रेडमी नोट 13R में क्या-कुछ है खास…

Redmi Note 13R price

रेडमी नोट 13R स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16 हजार रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,599 युआन (करीब 19,000 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,799 युआन (करीब 21,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,000 रुपये) है।

गर्मी में लगेगी ठंडी! एसी को दीवार या खिड़की पर फिट करने की टेंशन खत्म, किराए का घर हो या ऑफिस-दुकान, कहीं भी उठाकर ले जाएं Cruise Portable AC

फोन के टॉप-एंड 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 युआन (करीब 25,000 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। Redmi Note 13R को आइस क्रिस्टल सिल्वर, लाइट सी ब्लू और मिडनाइट डार्क कलर में खरीदा जा सकता है।

Redmi Note 13R specifications

रेडमी नोट 13R स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट करता है। यह फोन HyperOS पर चलता है। हैंडसेट में 6.79 इंच (1,080×2,460 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। स्क्रीन की पीक ब्राइटनेस 550 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन पर बीच में सेल्फी कैमरे के लिए एक पंच-होल कटआउट दिया गया है। डिवाइस में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। हैंडसेट में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

इंतजार खत्म! 32MP सेल्फी कैमरे वाला Motorola Edge 50 Fusion स्मार्टफोन लॉन्च, इसमें है 256GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम

कैमरे की बात करें तो Redmi Note 13R में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। शाओमी को पावर देने के लिए 5030mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस का डाइमेंशन 168×76.28×8.32mm और वजन 205 ग्राम है।

कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 13R में ब्लूटूथ, ग्लोनास, जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, वाई-फाई जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में एम्बियंट लाइट सेंसर, एक्सीलरेशन सेंसर, ई-कंपास, डिस्टेंस सेंसर, वर्चुअल गायरोस्कोप और इन्फ्रारेड ब्लास्टर भी मिलते हैं। फोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।