Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro, Redmi Note 13 Pro Plus Launched: रेडमी ने भारत में अपनी रेडमी 13 सीरीज के नए स्मार्टफोन आखिरकार गुरुवार (4 जनवरी 2023) को आयोजित एक इवेंट में लॉन्च कर दिए। कंपनी ने Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। रेडमी 13 सीरीज के इन तीनों फोन को सितंबर 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी में क्या-कुछ है खास? जानें इन तीनों स्मार्टफोन की कीमत व फीचर्स के बारे में विस्तार से…
Redmi Note 13 Pro Plus 5G कीमत
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस 5जी को भारत में 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 31,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज का दाम 33,999 रुपये रखा गया है। फोन की बिक्री 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन को 2000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। हैंडसेट को शाओमी इंडिया की साइट, फ्लिपकार्ट और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 13 Pro 5G कीमत
रेडमी नोट 13 प्रो के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 23,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 25,999 रुपये जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 27,999 रुपये है। इस फोन की बिक्री भी 10 जनवरी 2024 से शुरू होगी। ICICI बैंक कार्ड के साथ फोन को 2000 रुपये की छूट के साथ लिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन भी शाओमी इंडिया की साइट, फ्लिपकार्ट, विजय सेल्स और शाओमी रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा।
Redmi Note 13 5G कीमत
रेडमी नोट 13 5जी के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 16,999 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 18,999 रुपये है। जबकि 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज का दाम 20,999 रुपये है।
Redmi Note 13 Pro 5G, Redmi Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन में 6.7 इंच AMOLED स्क्रीन है। डिस्प्ले कर्व्ड है और 1.5K रेजॉलूशन (1,220×2,712 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। Redmi Note 13 Pro 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen2 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि नोट 13 प्रो+ 5G में डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर है। दोनों फोन में 12 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलता है।
Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में अपर्चर एफ/1.65 और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। स्टैंडर्ड रेडमी नोट 13 5जी मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 13 Pro 5G और Note 13 Pro+ 5G में अपर्चर एफ/1.65 और OIS के साथ 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। स्टैंडर्ड रेडमी नोट 13 5जी मॉडल में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। रेडमी नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ 5जी में 256 जीबी और 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। Pro Plus 5G वेरियंट में NFC सपोर्ट और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी नोट 13 प्रो में 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि नोट 13 प्रो+ में 5000mAh की बैटरी है जो 120W चार्जिंग के साथ आती है। डिवाइस में IP68 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। नोट प्रो का डाइमेंशन 161.2×74.3x8mm जबकि नोट 13 प्रो+ 5G का डाइमेंशन 161.4×74.2×8.9mm है। दोनो फोन का वज़न क्रमशः 187 ग्राम और 250 ग्राम है।
Redmi Note 13 5G स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी नोट 13 5जी में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ट कस्टमाइज्ड स्किन मिलती है। डिवाइस में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) AMOLED स्क्रीन दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है। यह फोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 चिपसेट है। रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में अपर्चर एफ/1.7 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए डिवाइस में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।
Redmi Note 13 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, जीपएस, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। डिवाइस में एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, एम्बियंट लाइट सेंसर, ई-कंपास और प्रॉक्सिमिटी सेंसर मिलते हैं।
रेडमी के इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में साइड पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में IP54 डस्ट और स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग मिलती है। कंपनी का कहना है कि हैंडसेट में चार साल तक सिक्यॉरिटी और 3 साल तक ऐंड्रॉयड OS अपग्रेड दिय गया है। डिवाइस का डाइमेंशन 161.11×74.95×7.6mm और वज़न 173.5 ग्राम है।