Redmi Note 13 Series india launch: रेडमी नोट 13 सीरीज की इंडिया लॉन्च डेट का खुलासा आखिरकार हो गया है। Redmi Note 13 और Redmi Note 13 Pro स्मार्टफोन 4 जनवरी 2024 को भारत में एंट्री करेंगे। बता दें कि इस सीरीज में रेडमी नोट 13, रेडमी नोट 13 प्रो के अलावा Redmi Note 13 Pro Plus भी लॉन्च होगा।
बता दें कि रेडमी नोट 13 सीरीज को सितंबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। नए स्मार्टफोन्स रेडमी नोट 12 सीरीज के अपग्रेड होंगे। Redmi Note 12 Pro Plus की कीमत अभी भारत में 27,999 रुपये से शुरू होती है।
Redmi Note 13 Pro Plus फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। हैंडसेट में डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग दी गई है। डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर, 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 प्रो प्लस में रियर पर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
Redmi Note 13 Pro फीचर्स
रेडमी नोट 13 प्रो में अधिकतर फीचर्स रेडमी नोट 13 प्रो प्लस वाले ही है। इस स्मार्टफोन में थोड़ा कम पावरफुल क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी मिलती है जो 67W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi Note 13 फीचर्स
रेडमी नोट 13 स्मार्टफोन में 6.67 इंच बड़ी AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है। हैंडसेट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। रेडमी की इस डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 13 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 100MP प्राइमरी रियर सेंसर मिलता है। सेल्फी और वीडियोकॉलिंग के लिए इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।