Redmi Note 13 5G Series: रेडमी नई साल के पहले सप्ताह में भारत में अपने नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 13 5G Series में कंपनी तीन नए हैंडसेट लॉन्च करेगी। 4 जनवरी 2024 को रेडमी के अलावा Vivo X100 Series के फोन्स भी भारत में एंट्री करेंगे। बात करें रेडमी नोट 13 5जी सीरीज की तो कंपनी Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus वेरियंट से पर्दा उठा सकती है। आपको बताते हैं आने वाले रेडमी फोन्स के उन फीचर्स के बारे में जिनकी पुष्टि कंपनी ने कर दी है।
Redmi Note 13 5G Series डिस्प्ले
कंपनी द्वारा जारी टीजर से खुलासा हुआ है कि रेडमी नोट 13 5जी सीरीज में बेहद पतले बेज़ल्स मिलेंगे। हैंडसेट में AMOLED डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ होगा। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन मिलेगा।
Redmi Note 13 5G Series डिजाइन और कलर
रेडमी द्वारा जारी टीजर से पता चलता है कि नोट 13 प्रो और नोट 13 प्रो+ मॉडल्स को पेस्टल शेड्स में उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी हैंडसेट को पर्पल कलर वेरियंट में भी लॉन्च कर सकती है। इसके अलावा इन फोन स्लिम डिजाइन के साथ पेश किया जाएगा। फोन की मोटाई 7.6mm और वजन 173.5 ग्राम है।
Redmi Note 13 5G स्मार्टफोन को आर्कटिक व्हाइट कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की जानकारी मिली है।
Redmi Note 13 5G Series कैमरा, बैटरी
रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन में रियर पर 108 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर भी हैं। खबरों के मुताबिक, डिवाइस में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 मिलेगा। फोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिल सकती है। डिवाइस को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि फोन में Mi Turbo-Charge टेक्नोलॉजी मिलेगी जिससे फोन सिर्फ 33 मिनट में 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।
Redmi Note 13 5G Series प्रोसेसर
रेडमी नोट 13 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6080 प्रोसेसर दिया जाएगा। वहीं रेडमी नोट 13 प्रो और रेडमी नोट 13 प्रो+ को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
हाल ही में टिप्स्टर अभिषेक यादव द्वारा X पर एक पोस्ट करके स्टैंडर्ड रेडमी नोट 13 की कीमत का खुलासा किया गया था। इस पोस्ट के मुताबिक, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 13 5जी का दाम 20,999 रुपये होगा।