Redmi Note 13 Pro 5G, Pro+ 5G Launched: रेडमी ने चीन में अपनी Redmi Note 13 Series से आखिरकार पर्दा उठा दिया है। नई रेडमी नोट 13 सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 13 5G, Redmi Note 13 Pro 5G और Redmi Note 13 Pro+ 5G स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। रेडमी नोट 13 प्रो और प्रो+ में 200MP रियर कैमरा, MIUI 14 स्किन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसी खूबियां दी गई हैं। जानें रेडमी की नई नोट सीरीज के इन दोनों फोन में क्या-कुछ है खास…

Redmi Note 13 Pro, Pro+ 5G कीमत

रेडमी नोट 13 प्रो 5जी और नोट 13 प्रो+ 5जी स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,399 युआन (करीब 16,000 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1499 युआन (करीब 17,100 रुपये) में लॉन्च किया गया है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1699 युआन (करीब 19,400 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,899 युआन (करीब 21,700 रुपये) है। वहीं टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1,999 युआन (करीब 23,100 रुपये) में खरीदा जा सकता है।

रेडमी नोट 13 प्रो+ 5G स्मार्टफोन मिडनाइट डार्क, मिरर व्हाइट और लाइट ड्रीम स्पेस कलर में आता है। हैंडसेट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1899 युआन (करीब 21,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 युआन (करीब 24,300 रुपये) है। वहीं टॉप-ऐंड 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 युआन (करीब 25,400 रुपये) में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन की बिक्री 26 सितंबर से चीन में शुरू होगी।

Redmi Note 13 Pro, Note 13 Pro+ 5G स्पेसिफिकेशन्स

रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज के इन दोनों फोन में 6.67 इंच (2712 x 1220 पिक्सल) 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1800 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। यह फोन डॉल्बी विज़न, HDR10+ और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन ऑफर करता है।

रेडमी नोट 13 प्रो में 2.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 4nm मोबाइल प्लेटफॉर्म दिया गया है। फोन में ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 710GPU मिलता है। वहीं नोट 13 प्रो+ में 2.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाला ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में Mali-G610 MC4 GPU मिलता है। नोट 13 प्रो को 8 जीबी/12 जीबी रैम के साथ 128/256 जीबी स्टोरेज में लिया जा सकता है। इसके अलावा यह फोन 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भी मिलता है।

जबकि प्रीमियम नोट 13 प्रो+ को 12 जीबी रैम/16 जीबी रैम के साथ लॉन्च किया गया है। इस फोन में स्टोरेज के लिए 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

Redmi Note 13 Pro PRice
रेडमी नोट 13 प्रो

रेडमी नोट 13 प्रो और प्रो+ स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 पर चलते हैं। फोन डुअल सिम सपोर्ट करते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन में 200MP प्राइमरी Samsung HP3 सेंसर दिया गया है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। इसके अलावा अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल 120 डिग्री अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी है। हैंडसेट में 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी दिया गया है। रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज के इन फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

दोनों स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, इन्फ्रारेड सेंसर, स्टीरियो स्पीकर्स, डॉल्बी एटमस जैसे फीचर्स मिलते हैं। लेटेस्ट रेडमी फोन डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं। रेडमी नोट 13 प्रो 5जी 3.5 एमएम ऑडियो जैक भी ऑफर करता है। रेडमी नोट 13 प्रो 5जी को पावर देने के लिए 5100mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। जबकि नोट 13 प्रो+ 5जी को पावर देने के लिए 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलती है।

Redmi Note 13 Pro का डाइमेंशन 161.15×74.24×7.98mm और Note 13 Pro+ का डाइमेंशन 161.4×74.2×8.9mm है। कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में 5जी, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 6 802.11 एसी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, ग्लोनास, यूएसबी टाइप-सी और NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं।