Redmi Note 13 Pro Plus 5G: रेडमी ने आखिरकार कन्फर्म कर दिया है कि रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज का प्रीमियम वेरियंट रेडमी नोट 13 प्रो प्लस भारत आ रहा है। Redmi Note 13 Pro Plus 5G को भारत में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा। शाओमी ने Redmi 13C स्मार्टफोन के कीनोट में रेडमी नोट 13 प्रो प्लस के लॉन्च का ऐलान किया। कंपनी ने कीनोट में आने वाले प्रीमियम रेडमी नोट स्मार्टफोन की एक प्री-रिकॉर्डेड फुटेज के जरिए दिखाई।

रेडमी नोट 13 प्रो सीरीज स्मार्टफोन को सितंबर में चीन में लॉन्च किया गया था। बता दें कि रेडमी का यह फोन भारत में कंपनी का सबसे प्रीमियम फोन होगा क्योंकि देश में K-Series हैंडसेट लॉन्च नहीं किए जाते हैं। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस की बात करें तो इसे देश में 27,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

Redmi Note 13 Pro Plus फीचर्स

रेडमी नोट 13 प्रो प्लस स्मार्टफोन हार्डवेयर के साथ-साथ बढ़िया डिजाइन ऑफर करता है। इस हैंडसेट में 6.67 इंच 1.5K OLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट ऑफर करती है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स तक है।

Redmi Note 13 Pro Plus 5G स्मार्टफोन IP68 रेटिंग के साथ आता है यानी वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंस है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7200 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है। इस हैंडसेट में 16 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है।

फोटोग्राफी के लिए रेडमी के इस फोन में 200 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है।

Redmi Note 13 Pro Plus की कीमत चीन में 1,999 युआन (करीब 23,500 रुपये) से शुरू होती है। भारत में इस फोन को किस दाम पर लॉन्च किया जाता है, यह देखना होगा। बता दें कि जनवरी 2024 में कई स्मार्टफोन कंपनियों ने नए फोन लॉन्च करने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वनप्लस भी 23-24 जनवरी के आसपास अपना फ्लैगशिप फोन OnePlus 12 भारत ला सकती है। जबकि Samsung Galaxy S24 Series को 17 जनवरी को सैन फ्रांसिस्कों में आयोजित होने वाले एक ग्लोबल इवेंट में लॉन्च किए जाने का खुलासा हुआ है।