Redmi Note 12T Pro Launch soon: Xiaomi ने भारत में जनवरी 2023 में Redmi Note 12 Series के स्मार्टफोन पेश किए थे। रेडमी नोट 12 सीरीज के इन प्रॉडक्ट्स को बाद में ग्लोबल और चीनी मार्केट में लॉन्च किया गया। कुछ महीनों बाद ही Redmi ने क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7+ Gen 2 प्रोसेसर वाला पहला स्मार्टफोन Redmi Note 12 Turbo 5G पेश किया था। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi Note 12R Pro और Redmi Note 12S डिवाइस भी पेश किए हैं। अब एक लेटेस्ट रिपोर्ट से खुलासा हुआ है कि शाओमी चीन में रेडमी नोट 12 सीरीज के और स्मार्टफोन पर काम कर रही है। नया फोन Redmi Note 11T Pro का अपग्रेड होगा। कंपनी ने खुलासा किया है कि स्मार्टफोन की प्री-बुकिंग 30 मई को सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
Redmi Note 12T Pro Specifications
शाओमी ने आने वाले स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा भी टीजर के जरिए किया है। कंपनी ने फोन के ऑफिशियल लॉन्च से पहले रेडमी नोट 12टी प्रो के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा कर दिया है। स्मार्टफोन के रियर को देखें तो इसकी डिजाइन Redmi Note 12 Pro जैसी ही है। दोनों फोन के रियर पैनल पर सिर्फ एलईडी फ्लैशलाइट की पोजिशन का ही फर्क है।
Redmi Note 12T Pro के चारों तरफ दिए गए बेज़ल स्लिम हैं और बीच में फ्रंट कैमरे के लिए पंच-होल कटआउट दिया गया है। शाओमी ने खुलासा किया है कि फोन को ब्लू, व्हाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। टीजर से खुलासा हुआ है कि डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 820 अल्ट्रा चिपसेट मिलेगा जो 4nm प्रोसेस पर बेस्ड है। चिपसेट को 12 जीबी रैम व 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में चीन में उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसके अलावा टीजर से खुलासा हुआ है कि शाओमी के इस स्मार्टफोन में एलसीडी डिस्प्ले मिलेगी जो 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 20:5:9 होगा। हाल ही में बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच की लिस्टिंग से हैंडसेट के मॉडल नंबर, प्रोसेसर, रैम आदि जानकारी का खुलासा हुआ था। डिवाइस का मॉडल नंबर 23054RA19C होगा और इसमें 12GB रैम दी जाएगी। स्मार्टफोन ने सिंगल-कोर में 1224 पॉइन्ट जबकि मल्टी-कोर में 3921 स्कोर किया।
आने वाले रेडमी नोट 12T Pro स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 दिया जाएगा। ऐसी खबरें हैं कि शाओमी, दूसरी ब्रैंडिंग के साथ ग्लोबल मार्केट में फोन को उपलब्ध करा सकती है। रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ है कि डिवाइस, कंपनी के Redmi K50i का अपग्रेड होगा और इसे भारत सहित ग्लोबल मार्केट में Redmi K60i नाम से लॉन्च किया जाएगा। इससे पहले 3C स्मार्टफोन की लिस्टिंग से यह पुष्टि हुई है कि फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल Redmi Note 12T Pro स्मार्टफोन के दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं है।
