Redmi Note 12R Launched: Redmi Note 12R को चीन में ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। China Telecom पर रेडमी के नए फोन को देखा गया है। Xiaomiui के मुताबिक, नए रेडमी 12R में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी 12 वाले हैं। रेडमी Note 12R 5G कनेक्टिविटी के साथ आता है। जबकि Redmi 12 को 4G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था। Redmi Note 12R में 256 जीबी तक स्टोरेज और 6.7 इंच LCD डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें इसके बारे में विस्तार से…

Redmi Note 12R Specifications

रेडमी नोट 12R के कैमरे की बात करें इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर मिलते हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मौजूद है।

लेटेस्ट Redmi Note 12R की सबसे अहम खासियत है, इसमें दिया गया क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 2 चिपसेट दिया गया है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। जबकि पिछले रेडमी 12 को 4G सपोर्ट वाले मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

इसके अलावा, डिवाइस में 6.7 इंच LCD डिस्प्ले दी गई है जिस पर पंच-होल कटआउट मिलता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन और 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है। रेडमी नोट 12R स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 18W वायर्ड चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12R Price

रेडमी नोट 12R को 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। फोन के बेस वेरियंट की कीमत 999 युआन (करीब 11,300 रुपये) से शुरुआत होती है।

हैंडसेट को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर ग्रेडियंट कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है। हैंडसेट China Telecom से खरीदा जा सकता है। फिलहाल फोन को ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराए जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं है।