Realme ने अपनी Realme 10 Series का पहला स्मार्टफोन Realme 10 4G ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। फोन को किफायती दाम में बढ़िया स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च किया गया है। रियलमी के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 12 स्मार्टफोन से टक्कर मिलेगी। जानें रेडमी नोट 12 और रियलमी 10 के बीच क्या है फर्क? करते हैं इनके स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और दाम की तुलना…

Redmi Note 12 vs Realme 10 Design

रियलमी 10 स्मार्टफोन आकर्षक और बढ़िया डिजाइन के साथ आता है। रियलमी का यह फोन लेटेस्ट आईफोन की तरह फ्लैट बॉर्डर और कॉम्पैक्ट साइज़ के साथ आता है। फोन में रियर पर दो सर्किल दिए गए हैं और रियर पर दो सेंसर भी है। कुल मिलाकर कहें तो रियलमी 10 का डिजाइन दाम के लिहाज से बेहतर है। वहीं बात करें रेडमी नोट 12 की तो शाओमी का यह फोन बेहतर बिल्ड क्वॉलिटी ऑफर करता है। इसमें IP53 सर्टिफिकेशन मिलता है और यह फोन डस्ट रेजिस्टेंट और स्प्लैश रेजिस्टेंट है। हालांकि, रेडमी का फोन रियलमी की तुलना में ज्यादा बड़ा और कम आकर्षक है।

Redmi Note 12 vs Realme 10 Display

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 6.67 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन फुलएचडी+ रेजॉलूशन 1080 x 2400 पिक्सल ऑफर करती है। हैंडसेट में 6.4 इंच डिस्प्ले है जो फुलएचडी+ रेजॉलूशन के साथ के साथ आती है। प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।

Redmi Note 12 vs Realme 10 Specifications

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन में 6nm बेस्ड स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 मोबाइल प्लैटफॉर्म दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 619 जीपीयू मिलता ह। रेडमी का यह फोन 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज के साथ आता है।

वहीं रियलमी 10 स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G99 चिपसेट दिया गया है। रियलमी का यह हैंडसेट 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक स्टोरेज ऑफर करता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है और इसमें दो बड़े ऐंड्रॉयड अपग्रेड मिलने का दावा है।

Redmi Note 12 vs Realme 10 Camera

रियलमी 10 स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर व 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

वहीं रेडमी नोट 12 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाला 48 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर फोन में मिलता है।

Redmi Note 12 vs Realme 10 Battery

रेडमी नोट 12 और रियलमी 10 स्मार्टफोन में एक जैसी क्षमता वाली बैटरी दी गई है। दोनों हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 12 vs Realme 10 Price

रेडमी नोट 12 स्मार्टफोन की कीमत 190 डॉलर (करीब 15000 रुपये) जबकि रियलमी 10 को भारत में करीब 14,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।