Flipkart Big Billion Days Sale और Amazon Great Indian Festival Sale की शुरुआत 8 अक्टूबर से होगी। फेस्टिव सीजन के मौके पर आयोजित होने वाली इन सेल में स्मार्टफोन, टैबलेट, लैपटॉप समेत होम अप्लायंसेज, फैशन आदि कैटिगिरी पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन पर स्मार्टफोन पर मिलने वाली डील का खुलासा धीरे-धीरे किया जा रहा है। अगस्त 2023 में लॉन्च हुए Redmi Note 12 5G को फ्लिपकार्ट पर बंपर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध कराया गया है। जबकि नोकिया के हाल ही में लॉन्च हुए Nokia G42 5G को ऐमदॉन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बचत के साथ खरीदा जा सकता है। आपको बताते हैं इन दोनों फोन पर मिलने वाली डील के बारे में विस्तार से…

Flipkart Big Billion Days Sale: रेडमी नोट 12 5जी पर ऑफर्स

रेडमी नोट 12 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। लेकिन ऐजमॉन पर शेयर किए गए एक प्रमोशनल पोस्टर से पता चलता है कि फोन को सेल में बैंक ऑफर्स के साथ 13,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। जबकि फ्लिपकार्ट पर इसी वेरियंट को 10,799 रुपये में लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर 1000 रुपये अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर, डिस्काउंट और बैंक ऑफर शामिल हैं। बता दें कि रेडमी नोट 12 5जी को फ्रॉस्टेड ग्रीन, मैट ब्लैक और मिस्टिक ब्लू कलर में लिया गया है।

Amazon Great Indian Festival: नोकिया जी42 5जी पर ऑफर्स

नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन को ऐमजॉन पर 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। लेकिन फोन को SBI क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए लेने पर 1,199 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर भी है। हैंडसेट पर 1 साल की वारंटी दी जा रही है। नोकिया के इस फोन को सो पर्पल और सो ग्रे कलर में लिया जा सकता है।

Nokia G42 5G फीचर्स

नोकिया जी42 5जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5जी प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया के इस स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम मिलती है। जबकि 5 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। यानी इस सस्ते 5जी फोन में यूजर्स को 11 जीबी तक रैम सपोर्ट मिल जाएगा। फोन में दी गई बैटरी से 3 दिन की बैटरी लाइफ मिलने का दावा किया गया है। नोकिया के इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Nokia G42 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 के साथ आता है और कंपनी ने 3 साल तक मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है। फोन में 50MP ट्रिपल AI कैमरा सेटअप मिलता है। स्मार्टफोन में 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।

Redmi Note 12 5G फीचर्स

रेडमी नोट 12 5जी में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080×2400 पिक्सल) AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन 120 हर्ट्ज़ तक एडेप्टिव रिफ्रेश रेट ऑफर करती है। डिस्प्ले 240 हर्ट्ज़ टच सैंपलिंग रेट के साथ आती है और प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass 3 दिया गया है। रेडमी नोट 12 5जी में 6nm क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।

रेडमी नोट 12 5जी में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर सेंसर दिया गया है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन IP53 रेटिंग के साथ आता है और डस्ट व वॉटर रेजिस्टेंस है।