Redmi Note 12 Turbo Launch on 28th March: रेडमी ने बुधवार (22 मार्च 2023) को नए रेडमी नोट 12 टर्बो स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का ऐलान किया था। Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन 28 मार्च को चीन में लॉन्च होगा। बता दें कि रेडमी का यह पहला स्मार्टफोन है जो स्नैपड्रैगन 7 प्लस जेन 2 चिपसेट के साथ आता है। कंपनी द्वारा रिलीज किए पोस्टर से फोन के रियर डिजाइन का खुलासा हुआ था। अब Redmi ने आने वाले Redmi Note 12 Turbo के नए प्रमोशनल मटीरियल को रिलीज किया है जिससे हैंडसेट की डिजाइन के बारे में और ज्यादा जानकारी का पता चला है।
रेडमी का दावा है कि रेडमी नोट 12 टर्बो के बेज़ल, ऐप्पल आईफोन 14 (Apple iPhone 14) से ज्यादा स्लिम है। नए पोस्टर से संकेत मिलते हैं कि नोट 12 टर्बो में चारों तरफ अल्ट्रा-थिन बेज़ल मौजूद हैं। किनारे वाले बेज़ल 1.95mm, ऊपरी बेज़ल 1.42mm और चिन की मोटाई 2.2mm है।
स्लिम बेज़ल डिजाइन के चलते ही रेडमी नोट 12 टर्बो में OLED पैनल फोन का 93.4 फीसदी हिस्सा कवर करता है। प्लास्टिक फ्रेम की जगह रेडमी के नए फोन में मेटैलिक फ्रेम मिलेगा।
Redmi Note 12 Turbo Features
अपकमिंग हैंडसेट के 3C सर्टिफिकेशन से पता चला है कि Redmi Note 12 Turbo का वज़न 191 ग्राम और मोटाई सिर्फ 7.9mm है। रेडमी का यह स्मार्टफोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। रेडमी के मुताबिक फोन से 1.3 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
इसके अलावा उम्मीद है कि रेडमी नोट 12 टर्बो में 6.67 इंच OLED FHD+ डिस्प्ले दी जाएगी। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ हो सकता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। हैंडसेट में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर हो सकता है। डिवाइस को 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है। फोन में ऐंड्रॉयड ओएस बेस्ड MIUI 14 स्किन मिलेगी।
इसके अलावा रेडमी ने पुष्टि कर दी है कि फोन में ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और IR ब्लास्टर भी दिए जाएंगे। पोस्टर से खुलासा हुआ है कि रेडमी का यह फोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरे के साथ आएगा।