Redmi Note 11 Series को भारत सहित दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जा चुका है। और अब लगता है कि रेडमी अपनी नई सीरीज को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 12 Series से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हर बार की तरह इस बार भी रेडमी सबसे पहले घरेलू बाजार चीन में रेडमी नोट सीरीज को सबसे पहले लॉन्च करेगी। इसके बाद भारत सहित दूसरे बाजारों में फोन को धीरे-धीरे उपलब्ध कराया जाएगा।
Redmi Note 12 को लेकर पिछले कई दिनों से रिपोर्ट्स में जानकारी सामने आ चुकी है। अब लॉन्च से पहले रेडमी नोट 12 और इस सीरीज में आने वाले दूसरे मॉडल्स को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है।
टिप्स्टर मुकुल शर्मा ने रेडमी 12 की लिस्टिंग को सबसे पहले सार्वजनिक किया। इस सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G और Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च होने का पता चला है। इन सभी मॉडल्स को 5G सपोर्ट के साथ लिस्ट किया गया है।
Redmi Note 12 series specifications
Redmi Note 12 Series को ऑनलाइन लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से पता चला है कि रेडमी नोट 12 सीरीज में Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro 5G, Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन्स लॉन्च किए जाएंगे। ये सभी हैंडसेट 5G सपोर्ट के साथ आएंगे। हालांकि, लिस्टिंग से किसी मुख्य स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा अब तक नहीं हुआ है।
लिस्टिंग में सभी मॉडल की कीमत 9999 RMB का जिक्र है और हमें लगता है कि ये कीमतें अभी सिर्फ लिख दी गई हैं, जबकि लॉन्च के समय ही असल कीमत का पता लगेगा। इस लिस्टिंग से स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा नहीं हुआ है।
लेकिन इससे पहले आईं रिपोर्ट्स/लीक से खुलासा हुआ है कि रेडमी नोट 12 सीरीज को अगले महीने लॉन्च किया जा सकता है। लेकिन फिलहाल किसी टाइमलाइन की जानकारी नहीं मिली है। रेडमी नोट 12 सीरीज को पहले ही चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर 22101316C, 22101316UCP और 22101316UC के साथ लिस्ट कर दिया गया है। लिस्टिंग से पता चलता है कि किसी एक वेरियंट में 210W फास्ट चार्जिंग मिलेगी और हमें लगता है कि रेडमी नोट 12 प्रो+ में यह फीचर दिया जा सकता है। लिस्टिंग से पता चलता है कि नए चार्जर को भी बाजार में उपलब्ध कराया जा सकता है। इसका मॉडल नंबर MDY-13-EU और 20VDC/10.5A है जिसकी अधिकतम चार्जिंग स्पीड (210W) है।
इसके अलावा, स्टैंडर्ड वेरियंट में 67W चार्जिंग जबकि प्रो वेरियंट में 120W चार्जिंग सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। रेडमी नोट 12 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा हो सकता है। रेडमी के प्रोडक्ट मैनेजर Lu Weibing ने जिक्र किया है कि रेडमी नोट सीरीज को हर छह महीने पर लॉन्च किया जाएगा और इसे ‘small flagship for performance’ व ‘small flagship for the experience’ के तौर पर पेश किया जाएगा।