Redmi Note 12 Series को आखिरकार 27 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया। रेडमी की बहु-प्रतीक्षित रेडमी नोट 12 सीरीज में कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ में OLED डिस्प्ले, 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट व 5000mAh की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर दिया गया है। जबकि स्टैंडर्ड मॉडल में स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर मिलता है। आपको बताते हैं रेडमी नोट 12 सीरीज की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ price

रेडमी नोट 12 के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1199 CNY (करीब 13,600 रुपये) है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1299CNY (करीब 14,600 रुपये) है। जबकि 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1499 CNY (करीब 17,000 रुपये) और टॉप-ऐंड 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 1699 CNY (करीब 19,300 रुपये) में आता है।

रेडमी नोट 12 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1699 CNY (करीब 19,300 रुपये), 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1799 CNY ( करीब 20,400 रुपये) है। स्मार्टफोन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 1999 CNY (करीब 22,700 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,199 CNY (करीब 24,900 रुपये) में लॉन्च किया गया है।

बात करें रेडमी नोट 12 प्रो+ की तो इसके 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2099 CNY (करीब 23,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2299CNY (करीब 26,000 रुपये) है।

नई रेडमी सीरीज के तीनों स्मार्टफोन को मिडनाइट डार्क, टाइम ब्लू और मिरर पोर्सलेन व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो को शैलो ड्रीम गैलेक्सी शेड कलर में भी उपलब्ध कराया गया है।

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन के 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2399 CNY (करीब 27,200 रुपये) है। वहीं स्ट्रिप्ड डिजाइऩ वाले रेडमी नोट 12 ट्रेंड एडिशन को सिंगल 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,599 CNY (करीब 29,500 रुपये) हैं।

Redmi Note 12 5G specifications

रेडमी नोट 12 5G स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। हैंडसेट में 6.67 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) सैमसंग डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले में होल-पंच डिजाइन दी गई है। रेडमी नोट 12 में 6nm ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स हैं।

रेडमी नोट 12 5जी में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है जो 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन को पावर देने के लिए 33W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12 Pro specifications

रेडमी नोट 12 प्रो ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है और ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सपोर्ट करता है। हैंडसेट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम व ग्राफिक्स के लिए माली-जी68 जीपीयू जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कैमरे की बात करें तो रेडमी नोट 12 प्रो में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट में 50 मेगापिक्सल सोनी IMX766 सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल व 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में 256 जीबी तक स्टोरेज मिलती है। रेडमी नोट 12 प्रो में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Redmi Note 12 Pro+ specifications

रेडमी नोट 12 प्रो+ में 6.67 इंच फुलएचडी (1,080×2,400 पिक्सल) ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 240 हर्ट्ज़ है। फोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है और MIUI 13 के साथ आता है। डिस्प्ले HDR10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करता है। रेडमी नोट 12 प्रो की तरह रेडमी नोट 12 प्रो+ में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए माली-G68 GPU मिलता है।

रेडमी नोट 12 प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जो 200 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ आता है। इसके अलावा फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए शाओमी के इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एिशन में 210W फास्ट चार्जिंग के साथ 4300mAh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 9 मिनट में ही 100 फीसदी तक चार्ज हो जाएगी।