Redmi Note 12 Series Launch: स्मार्टफोन को अगले साल 5 जनवरी को भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी देश में 200MP कैमरे वाला पहला स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। शाओमी ने पुष्टि कर दी है कि इस लॉन्च इवेंट में Redmi Note 12 5G से पर्दा उठाया जाएगा। बता दें कि रेडमी नोट 12 सीरीज में कंपनी ने रेडमी नोट 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro Plus शामिल हैं।

बता दें कि पिछले साल कंपनी ने इस सीरीज में सिर्फ Redmi Note 11 Pro+ और Redmi Note 11T को ही 5G कनेक्टिविटी के साथ लॉन्च किया गया था। लेकिन शाओमी ने 2023 इस ट्रेंड को बदला है। कंपनी ने पहले ही यह पुष्टि कर दी है कि रेडमी नोट 12 सीरीज के तीनों फोन को 5 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा। रेडमी नोट 12 प्रो+, रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 में 5G सपोर्ट मिलने की उम्मीद है। जानें इन फोन के बारे में मिली अब तक की सारी जानकारी…

आपको बताते हैं Redmi Note 12 series के बारे में सबकुछ…

Redmi Note 12 series specifications

Redmi Note 12, Redmi Note 12 Pro और Redmi Note 12 Pro+ स्मार्टफोन को इसी साल अक्टूबर में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। इन स्मार्टफोन में इस साल सबसे बड़ा बदलाव 5G सपोर्ट है। रेडमी नोट 12 प्रो+ वेरियंट को कंपनी ने 200 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है।

चीन में रेडमी नोट 12 को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 चिपसेट के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट मिलता है। अब देखना यह है कि भारत में इन स्मार्टफोन को इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाता है या नहीं। 5 जनवरी को होने वाले इवेंट में इस बारे में जानकारी मिलने की उम्मीद है।

रेडमी नोट 12 में 6.67 इंच फुलएचडी+ ओलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी के इस फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। फोन की कीमत चीन में 1999 चीनी युआन (करीब 14,000 रुपये) है।

वहीं रेडमी नोट 12 प्रो और रेडमी नोट 12 प्रो+ में 6.67 इंच फुलएचडी+ OLED डिस्प्ले दी गई है जो डॉल्बी विज़न सर्टिफिकेशन और 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है।

Redmi Note 12 Series के दोनों प्रो वेरियंट में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट दिया गया है। रेडमी नोट 12 प्रो में 67W चार्जिंग मिलती है जबकि प्रो+ वेरियंट 120W चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। रेडमी नोट 12 प्रो+ में जहां 200 मेगापिक्सल रियर कैमरा है वहीं प्रो वेरियंट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर दिया गया है। लेकिन इन सभी फोन के भारत में स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में जानने के लिए हमें ऑफिशल इवेंट तक इंतजार करना होगा।