Realme 10 Pro+ को हाल ही में चीन में लॉन्च किया गया है और जल्द ही भारत सहित ग्लोबल मार्केट में भी यह स्मार्टफोन उपलब्ध होगा। रियलमी का यह मिड-रेंज स्मार्टफोन, शानदार डिजाइन के साथ आता है। रियलमी 10 प्रो+ को बाजार में पहले से मौजूद Redmi Note 12 Pro+ से टक्कर मिलेगी। करते हैं रेडमी नोट 12 प्रो प्लस और रियलमी 10 प्रो प्लस के स्पेसिफिकेशन्स, फीचर्स और कीमत की तुलना।
Redmi Note 12 Pro+ vs Realme 10 Pro+ Display
Redmi Note 12 Pro Plus स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ (1080 x 2400 पिक्सल) रेजॉलूशन वाली डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हैंडसेट HDR10+ सर्टिफिकेशन, डॉल्बी विजन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट रीडर जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। रियलमी 10 प्रो प्लस में एक बिलियन कलर पोर्ट वाली 6.7 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले HDR10+ सर्टिफिकेशन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर सपोर्ट करती है। दोनों फोन में स्टीरियो स्पीकर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक दिया गया है।
Redmi Note 12 Pro+ vs Realme 10 Pro+ Ram, Storage, Chipset
रेडमी नोट 12 प्रो+ और रियलमी 10 प्रो+ स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आते हैं जो 6nm प्रोडक्शन प्रोसेस पर बेस्ड है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए माली G68 MC4 GPU दिया गया है। रियलम के फोन में 8 जीबी व 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। वहीं रेडमी के स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम व 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। रियलमी 10 प्रो+ हैंडसेट ऐंड्रॉयड 13 जबकि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस ऐंड्रॉयड 12 के साथ आता है।
Redmi Note 12 Pro+ vs Realme 10 Pro+ Camera
रेडमी नोट 12 प्रो+ में रियलमी 10 प्रो+ की तुलना में ज्यादा बेहतर कैमरा दिया गया है। रेडमी का स्मार्टफोन ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 200 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
बात करें रियलमी 10 प्रो प्लस की तो फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। फोन में 16 मेगापिक्सल फ्रंट सेंसर मिलता है।
Redmi Note 12 Pro+ vs Realme 10 Pro+ Battery
रेडमी नोट 12 प्रो+ और रियलमी 10 प्रो+ स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। रेडमी नोट 12 प्रो प्लस स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी नोट 12 प्रो प्लस का डाइमेंशन 162.9 x 76 x 9 मिलीमीटर और वज़न 208 ग्राम है। वहीं रियलमी 10 प्रो+ का डाइमेंशन 161.5 x 73.9 x 7.8 मिलीमीटर और वज़न 173 ग्राम है। दोनों स्मार्टफोन ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आते हैं। यह फोन 5G नेटवर्क सपोर्ट करता है।
Redmi Note 12 Pro+ vs Realme 10 Pro+ Price
रियलमी 10 प्रो प्लस की शुरुआती कीमत की बात करें तो 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 230 डॉलर (करीब 18,800 रुपये) है। जबकि रेडमी नोट 12 प्रो प्लस के 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की शुरुआत 339 डॉलर (करीब 27,700 रुपये) में होती है।