शाओमी ने 27 अक्टूबर को अपनी नई Redmi Note 12 Series से पर्दा उठा दिया। Redmi Note 12 Series में कंपनी ने Redmi Note 12 5G, Redmi Note 12 Pro, Redmi Note 12 Pro+ के अलावा Redmi Note 12 Pro Explorer Edition लॉन्च किया है। रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में क्या-कुछ है खास? जानें इससे जुड़े टॉप-10 फीचर्स…
- रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में 4300mAh की क्षमता वाली बैटरी दी गई है।
- रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में कंपनी ने 210W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि सिर्फ 9 मिनट में ही यह फोन 0 से फुल 100 प्रतिशत तक चार्ज हो जाएगा।
- Explorer Edition में 6.67 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है।
- रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में 200 MP Samsung HPX प्राइमरी कैमरा दिया गया है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1080 चिपसेट के साथ आता है।
- रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन को 2399 CNY (करीब 27,000 रुपये) में लॉन्च किया गया है।
- रेडमी ने अपने नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन में 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है।
- रेडमी नोट 12 सीरीज के बाकी फोन की तरह ही रेडमी नोट 12 प्रो एक्सप्लोरर एडिशन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।
- शाओमी ने रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
- रेडमी नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 12 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
- नोट 12 एक्सप्लोरर एडिशन फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, गायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और कंपास के साथ आता है।