Redmi Note 12 5G Price Cut: रेडमी ने भारत में अपने किफायती स्मार्टफोन रेडमी नोट 12 5जी के दाम में कटौती कर दी है। कंपनी भारत में Redmi Note 13 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। Redmi Note 12 5G के दाम देश में 3000 रुपये तक कम हो गए हैं। Redmi का यह फोन 8 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। जानिए रेडमी के इस नए फोन का दाम व फीचर्स से जुड़ी सारी डिटेल…
Redmi Note 12 5G कीमत
रेडमी नोट 12 5जी के 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत अब 17,999 रुपये की जगह 15,499 रुपये होगी। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 19,999 रुपये की जगह 16,999 रुपये में और 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 21,999 रुपये की जगह 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 12 5G फीचर्स
रेडमी नोट 12 5जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में एक होल पंच कटआउट मिलता है। हैंडसेट में सिक्यॉरिटी के लिए फोन के किनारे पर फिंगरप्रिंट रीडर मौजूद है।
Redmi Note 12 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। डिवाइस में 8GB तक रैम और 256GB तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। हैंडसेट में 2 साल तक बड़े OS और 4 साल तक सिक्यॉरिटी अपडेट मिलने का वादा किया गया है। रेडमी नोट 12 5जी में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 12 5जी में रियर पर 48 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। हैंडसेट में आगे की तरफ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 13 series
शाओमी भारत में 4 जनवरी को भारत में अपनी Redmi Note 13 Series को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। रेडमी नोट 13 सीरीज में कंपनी Redmi Note 13, Redmi Note 13 Pro और Redmi Note 13 Pro Plus स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएंगे।