Redmi Note 12 4G, Redmi 12C Sale: Redmi Note 12 4G और Redmi 12C स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने (मार्च 2023) लॉन्च किया गया था। रेडमी नोट 12 4जी, शाओमी की नोट सीरीज का इकलौती 4जी फोन है। इस डिवाइस को भारत में 5000mAh बैटरी और स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं रेडमी 12सी स्मार्टफोन देश में 10000 रुपये के अंदर आता है और पांच कलर ऑप्शन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। अब इन दोनों रेडमी स्मार्टफोन (Redmi Smartphone) की बिक्री भारत में गुरुवार (6 अप्रैल, 2023) से शुरू होगी। आज से शुरू हो रहे Xiaomi Fan Festival 2023 में इन दोनों किफायती रेडमी फोन की बिक्री शुरू हो जाएगी। जानें रेडमी नोट 12 4जी और रेडमी 12सी की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Note 12 4G Price in India
रेडमी नोट 12 4जी के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 16,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन सनराइज़ गोल्ड, लूनर ब्लैक और फ्रॉस्टेड आइस ब्लू कलर में आता है।
लॉन्च ऑफर की बात करें तो नोट 12 4जी को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 128 जीबी वेरियंट को ऑफर के साथ 15,999 रुपये में लेने का मौका है।
Redmi 12C Price in India
रेडमी 12सी एक बजट फोन है और पहली सेल में 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को 8,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। फोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी वेरियंट का दाम 9,499 रुपये है। डिवाइस को ब्लू, ब्लैक, पर्पल और ग्रीन कलर में उपलब्ध कराया गया है।
Redmi Note 12 4G Specifications
रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ AMOLED डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन 1200 nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। फोन में डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट दिया गया है। स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर मौजूद है।
Redmi Note 12 4G में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 50 मेगापिक्सल Samsung JN1 प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मौजूद हैं। स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 के साथ आता है।
Redmi 12C Specifications
बात करें रेडमी 12सी की तो इस फोन में 6.7 इंच IPS LCD डिस्प्ले दी गई है जो एचडी+ रेजॉलूशन ऑफर करती है। फोन में वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल ड्यूल-कैमरा सेटअप मिलता है। फोन को पावर देने के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट के जरिए 10W चार्जिंग मिलती है। हैंडसेट में 5000mAh की बैटरी दी गई है। Redmi 12C ऐंड्रॉयड 12-बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है।