Redmi Note 12 4G, Redmi 12 4G Price cut: शाओमी के सब-ब्रैंड रेडमी ने भारत में अपने दो बजट स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है। Redmi Note 12 4G और Redmi 12 4G स्मार्टफोन के 6 जीबी व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट के दाम देश में कम कर दिए हैं। रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन की कीमत में 1000 रुपये और रेडमी 12 4जी के दाम में 500 रुपये की कटौती की गई है। Redmi के इन दोनों फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरे मिलता है। आपको बताते हैं रेडमी के इन दोनों फोन की कीमत के बारे में…
रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन के 13,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं रेडमी 12 4जी स्मार्टफोन को 10,999 रुपये की जगह 10,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 12 4G Features
रेडमी नोट 12 4जी स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 685 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Redmi Note 12 4G हैंडसेट में 6.67 इंच AMOLED डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिवाइस को 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट में डुअल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। डिवाइस में 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिया गया है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
Redmi 12 4G Features
रेडमी 12 4जी स्मार्टफोन बड़ी स्क्रीन और बैटरी लाइफ के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी दी ई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। हैंडसेट IP53 स्प्लैश रेजिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है। डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
रेडमी के इस फोन में 6.79 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। प्रोटेक्शन के लिए हैंडसेट में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास मिलता है। यह फोन मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी को लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है।