Xiaomi ने कुछ दिनों पहले ही लेटेस्ट Redmi Note 11T Pro Series से पर्दा उठाया था। चीन में रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीद को पहली बार 31 मई, मंगलवार को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया। पहली ही सेल में रेडमी की नई सीरीज ने बिक्री का रिकॉर्ड कायम कर दिया। लेटेस्ट सेल रिपोर्ट के मुताबिक, रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज की सिर्फ एक घंटे में 2,70,000 से ज्यादा यूनिट्स बिक गईं।
Redmi ने सेल से जुड़ी जानकारी को आधिकारिक तौर पर जारी किया है। इस डेटा से पता चलता है कि रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज खरीदने वाले 54.88 प्रतिशत यूजर्स की उम्र 22 से 34 साल के बीच है। इसके अलावा ग्राहकों ने सबसे ज्यादा 8 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट को खरीदा। निश्चित तौर पर यह वेरियंट ज्यादा लोकप्रिय हुआ। कंपनी ने खुलासा किया है कि करीब 60 फीसदी ग्राहकों ने 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का चुनाव किया।
Redmi Note 11T Pro Specifications
रेडमी नोट 11टी प्रो और रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.6 इंच पंच-होल फुलस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है।
रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन में 5080mAh की बैटरी है जो 67W सुपरफास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। वहीं Redmi Note 11T Pro+ में 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 120W चार्जिंग सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 120W चार्जिंग के साथ फोन 19 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है।
रेडमी के इन फोन्स में 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज, 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम के साथ 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। रेडमी नोट 11टी प्रो सीरीज ड्यूल सिम सपोर्ट करती है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है जो 1080 पिक्सल वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करती है।
रेडमी के इन स्मार्टफोन्स में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, स्टीरियो ड्यूल स्पीकर, डॉल्बी एटमस सपोर्ट, IR सेंसर, 5G कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस जैसे फईचर्स मिलते हैं।