Redmi ने उम्मीद के मुताबिक, मंगलवार को Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro से पर्दा उठा दिया। रेडमी के इन दोनों फोन्स में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मौजूद है। रेडमी नोट 11टी प्रो और रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस के अलावा कंपनी ने ऐनिमेटेड सुपरहीरो फिल्ड की ब्रैंडिंग वाले एक स्पेशल गिफ्ट बॉक्स के साथ Redmi Note 11T Astro Boy Edition कै भी ऐलान किया।

नए रेडमी स्मार्टफोन्स के अलावा, रेडमी ने इवेंट में Redmi Buds 4 और Redmi Buds 4 Pro (TWS) ईयरबड्स भी लॉन्च किए। कंपनी ने Mi Bnad 7 फिटनेस बैंड और RedmiBook Pro 15 (2022) लैपटॉप भी पेश किया।

Redmi Note 11T Pro+, Redmi Note 11T Pro price
Redmi Note 11T Pro+ के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,099 चीनी युआन (करीब 24,400 रुपये) है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट 2,299 चीनी युआन (करीब 26,800 रुपये) में आता है। फोन के टॉप-ऐंड वेरियंट 8 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,499 चीनी युआन (करीब 29,100 रुपये) में खरीदा जा सकेगा।

रेडमी नोट 11टी प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,799CNY (करीब 20,900 रुपये है। वहीं 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 1,899CNY (करीब 23,300 रुपये) और टॉप-ऐंड 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 2,099CNY (करीब 25,600 रुपये) है।

रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस और रेडमी नोट 11टी प्रो स्मार्टफोन्स को कंपनी ने एटोमिक सिल्वर, मिडनाइट डार्कनेस और टाइम ब्लू कलर में लॉन्च किया है। फिलहा इन दोनों फोन्स की प्री-बुकिंग चीन में शुरू हो गई है और 31 मई से इन हैंडसेट्स की बिक्री शुरू हो जाएगी। लॉन्च ऑफर के तहत रेडमी नोट 11टी प्रो+ और रेडमी नोट 11टी प्रो को 18 जून तक 100CNY (करीब 1,200 रुपये) की छूट के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।

बात करें Redmi Note 11T Astro Boy Limited Edition की तो इस फोन को 2,499CNY (करीब 29,100 रुपये) में खरीदा जा सकता है। यह फोन 18 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। कंपनी का कहना है कि फोन की सिर्फ 10 हजार यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी।

Redmi Note 11T Astro Boy Limited Edition की बिक्री 18 जून से शुरू होगी।

Redmi Note 11T Pro+ specifications
रेडमी नोट 11टी प्रो प्लस स्मार्टफोन में 6.6 इंच (2,460×1,080 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है। नए रेडमी फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट दिया गया है। थर्मल मैनेजमेंट के लिए फोन में वैपोर कूलिंग (VC) चैंबर दिया गया है। फोन में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी तक स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

फोटो और विडियो के लिए रेडमी नोट11टी प्रो+ में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल सैमसंग ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 4400mAh की बैटरी दी गई है जो 120W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। सिंगल चार्ज में बैटरी के एक दिन से ज्यादा तक चलने का दावा किया गया है। फोन में डॉल्बी एटमस के साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। हैंडसेट में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

Redmi Note 11T Pro specifications
रेडमी नोट 11टी प्रो में 6.6 इंच डिस्प्ले और मीडियाटेक 8100 प्रोसेसर मौजूद है। हैंडसेट में 64 मेगापिक्सल ISOCELL GW1 प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 6 व 8 जीबी रैम के साथ 64 व 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। लेकिन रेडमी नोट 11 प्रो में 5080mAh की बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

फिलहाल रेडमी नोट सीरीज के नए फोन्स को भारत में लॉन्च किए जाने से जुड़ी जानकारी नहीं मिली है। लेकिन ऐसी खबरें हैं कि फोन को पोको की ब्रैंडिंग के साथ लाया जा सकता है। हाल ही में कंपनी ने भारतीय मार्केट में Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Max स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने रेडमी नोट11टी प्रो स्मार्टफोन्स के ग्लोबल लॉन्च से जुड़ी जानकारी शेयर नहीं की है।