अगर आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 15 हजार रुपये से कम है तो रेडमी के फोन्स बढ़िया विकल्प हो सकते हैं। Amazon India पर Redmi Smartphones को छूट के साथ उपलब्ध कराया गया है। आ हम आपको Xiaomi के सब-ब्रैंड रेडमी के उन स्मार्टफोन्स के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत 6,999 रुपये से शुरू होते हैं। जानें Redmi 9A Sport, Redmi Note 11 और Redmi 9 Activ की कीमत, ऑफर्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Redmi 9A Sport
रेडमी 9ए स्पोर्ट स्मार्टफोन 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G25 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट ड्यूल सिम स्लॉट के साथ आता है।

रेडमी 9ए स्पोर्ट के 2 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अभी ऐमजॉन पर 6,999 रुपये जबकि 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 7,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। फोन पर एक्सचेंज ऑफर भी है। ऐमजॉन पर मिल रहे ऑफर्स की बात करें तो फोन को बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के साथ लेने पर 10 फीसदी (1,500 रुपये तक) की छूट मिलेगी। वहीं 1,167 रुपये प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का भी ऑफर है।

Redmi Note 11
4 जीबी रैम व 64 जी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 11 को ऐमजॉन पर 13,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड के साथ फोन पर 1000 रुपये फ्लैट इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। हैंडसेट पर 11,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी है। फोन को 2,250 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर 6 महीने के लिए लिया जाता है।

बात करें फीचर्स की तो रेडमी नोट 11 में 6.43 इंच फुलएचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल पोर्ट्रेट लेंस है। हैंडसेट में सेल्फी के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 680 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है। फोन में 4 जीबी, 6 जीबी रैम व 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Redmi 9 Activ
रेडमी 9 ऐक्टिव के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज को अभी ऐमजॉन पर 9,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। लिस्टिंग पेज पर 500 रुपये का कूपन अप्लाई करने पर 500 रुपये की छूट मिल जाएगी। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड के जरिए फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट (1,500 रुपये तक) भी मिलेगा। फोन को 1,583 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई पर लेने का मौका है।

बात करें फीचर्स की तो हैंडसेट में ऑक्टा-कोर हीलियो G53 प्रोसेसर दिया गया है जो 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर चलता है। हैंडसेट में 13 व 2 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 6.53 इंच एचडी+ डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है।