Xiaomi ने पिछले साल भारत में अपना किफायती स्मार्टफोन Redmi Note 10T 5G लॉन्च किया था। रेडमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक प्रोसेसर, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलते हैं। अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती कर दी है। Redmi Note 10T 5G के दाम 2000 रुपये कम कर दिए गए हैं।

बता दें कि रेडमी नोट 10टी 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 15,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। लेकिन अब कीमत में कटौती के बाद ग्राहक 4 जीबी रैम वेरियंट को 11,999 रुपये और 6 जीबी रैम वेरियंट को 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। स्मार्टफोन को मेटैलिक ब्लू, मिंट ग्रीन, क्रोनियम व्हाइट और ग्रेफाइल ब्लैक कलर ऑप्श में लेने का मौका है। बता दें कि नई कीमतों को शाओमी की वेबसाइट पर भी अपडेट कर दिया गया है।

mi.com से रेडमी नोट 10टी 5जी स्मार्टफोन को ICICI बैंक कार्ड के जरिए लेने पर 1,250 रुपये तक इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी 10,500 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है।

Redmi Note 10T 5G Specifications
रेडमी नोट 10टी 5G स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ (1,080×2,400 पिक्सल) डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI के साथ आता है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 4 जीबी व 6 जीबी रैम का विकल्प मिलता है। स्टोरेज की बात करें तो ग्राहकों को 64 जीबी व 128 जीबी का ऑप्शन दिया गया है।

फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के लिए रेडमी के फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। रेडमी नोट 10टी 5जी फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। रेडमी नोट 10टी 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। हैंडसेट में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, गायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है। फोन को पवार देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 161.81×75.34×8.92 मिलीमीटर और वजन 190 ग्राम है।