Redmi Note 10T 5G को फ्लिपकार्ट से रविवार को सस्ते में लिया जा सकता है। Flipkart Electronics Days सेल का आखिरी दिन 29 मई यानी रविवार है। इस सेल में Redmi के इस 5G फोन को छूट और ऑफर्स के साथ लिया जा सकता है। फ्लिपकार्ट सेल में फोन को कई बैंक ऑफर्स, एक्सचेंज ऑफर्स और EMI पर खरीदने का मौका है। इस स्मार्टफोन में 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरे जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइये जानते हैं इन फोन्स की कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के बारे में सबकुछ।

Redmi Note 10T 5G offers
Redmi Note 10T 5G के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 11,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 13,999 रुपये में लिया जा सकता है। हैंडसेट को व्हाइट, ग्रेफाइट ब्लैक, ग्रीन और ब्लू कलर में लिया जा सकता है।

फ्लिपकार्ट सेल में नोट 10टी 5G को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के तहत 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट और ईएमआई ट्रांजैक्शन के साथ 1,250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट पर लेने का मौका है। इसके अलावा RBL बैंक क्रेडिट व डेबिट कार्ड के साथ फोन लेने पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट छूट मिलेगी। फोन को खरीदने पर 6 महीने के लिए Gaana Plus का सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा। फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक कार्ड के साथ फोन लेने पर फ्लैट 5 प्रतिशत कैशबैक मिल जाएगा।

बात करें एक्सचेंज ऑफर की तो फ्लिपकार्ट से रेडमी नोट 10टी 5जी को 11,250 रुपये तक छूट पर लिया जा सकता है। एक्सचेंज वैल्यू आपकी पुरानी डिवाइस की हालत पर निर्भर करेगी। हैंडसेट को आप 416 रुपये प्रति महीने की ईएमआई पर भी ले सकते हैं।

Redmi Note 10T 5G Specifications
रेडमी नोट 10T 5G स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुलएचडी+ डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। फोन ऐंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 प चलता है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 6 जीबी तक रैम दी गई है। हैंडसेट में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल सेकंडरी और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। रेडमी नोट 10टी 5जी में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।

रेडमी नोट 10टी 5जी में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। हैंडसेट में इन्फ्रारेड ब्लास्टर, 5G सपोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक हैं। शाओमी ने स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर, 5000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए हैं।