Redmi Note 10S स्मार्टफोन को पिछले साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब शाओमी ने इस स्मार्टफोन की कीमतों में 2,000 रुपये तक की कटौती कर दी है। रेडमी नोट 10एस तीन स्टोरेज वेरियंट में मिलता है। फोन में 6.43 इंच एमोलेड डिस्प्ले, कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स हैं। नई कीमतों के साथ फोन को mi.com पर लिस्ट कर दिया गया है। आइये आपको बताते हैं कि रेडमी नोट 10एस को अब कितने में लिया जा सकता है। जानें इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Redmi Note 10S Price
रेडमी नोट 10एस के 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को अब 14,999 रुपये की जगह 12,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को कीमत में कटौती के बाद 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह फोन 16,499 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध था। इस वेरियंट के दाम में 1,500 रुपये की कटौती की गई है। 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी नोट 10एस को 2000 रुपये की कटौती के बाद 16,499 रुपये में खरीदा जा सकता है। इससे पहले यह फोन 18,499 रुपये में लिस्ट था।
गौर करने वाली बात है कि इस सीरीज का नया हैंडसेट रेडमी नोट 11एस है। जिसके 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रमशः 16,499 रुपये, 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 17,499 रुपये और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 18,499 रुपये में खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 10S Specifications
रेडमी नोट 10एस में 6.43 इंच सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन है। फोन में मीडियाटेक हीलियो G95 चिपसेट दिया गया है। फोन MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर के साथ आता है। रेडमी नोट 10एस में 6 जीबी व 8 जीबी रैम विकल्प दिए गए हैं। स्टोरेज के लिए 64 जीबी व 128 जीबी का ऑप्शन मिलता है।
रेडमी नोट 10एस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन MIUI 12.5 सॉफ्टवेयर के साथ आता है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी नोट 10एस में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे दिए गए हैं। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। हैंडसेट में ड्यूल स्पीकर्स और Hi-Res ऑडियो सपोर्ट मिलते हैं। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी नोट 10एस में 4G, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ, IR ब्लास्टर, एनएफसी, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। स्मार्टफोन में लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर भी हैं। यह फोन IP53 वाटर और डस्ट रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।