Redmi ने बीते सप्ताह जानकारी दी थी कि वह नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है, जिसका तथाकथित बॉक्स भी पोस्ट किया था। सोमवार को एक और ट्वीट किया है, जिसमें बताया है कि अपकमिंग फोन 13 मई को लॉन्च होगा। इसके लिए कंपनी ने माइक्रोसाइट भी तैयार की है, जिसमें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की जानकारी दी गई है।
शाओमी इंडिया के प्रमुख मनु कुमार जैन ने ट्वीट करके बताया है कि वह 13 मई को नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहे हैं। इससे पहले कंपनी ने बॉक्स का ट्वीट किया था, जिसमें स्मार्टफोन के अहम स्पेसिफिकेशन के संकेत मिले थे और उससे ही पता चलता था कि इस फोन में गेम मोड और 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस फोन का नाम रेडमी नोट 10एस होगा। इन्हें भी पढ़ेंः 5000 रुपये से कम में पाएं ये सस्ते फोन।
Redmi note 10S के संभावित स्पेसिफिकेशन
रेडमी नोट 10एस की माइक्रोसाइट लाइव कर दी गई है। इसमें एक फोन दिखाया है। इस फोन को सभी एंगल से दिखाया है, जिसके बाद इस फोन का डिजाइन सामने आ गया है। हालांकि इसकी कीमत क्या होगी, उसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। यह फोन रेडमी नोट 10 सीरीज का हिस्सा है, जिसकी शुरुआती कीमत 12499 रुपये है। ऐसे में यह फोन भी एक सस्ता फोन होगा।
Redmi note 10S के बैक पैनल होगा क्वाड कैमरा
रेडमी नोट 10एस के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप होगा। पुराने ट्वीट के मुताबिक, एक बॉक्स पर 64 लिखा था और ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह फोन 64 मेगापिक्सल के कैमरा के साथ आ सकता है। हालांकि कंपनी ने इसे सुप्रीम कैमरा का टैग दिया है।
Redmi note 10S में होगी मजबूत स्क्रीन
रेडमी नोट 10एस के साइज के बारे में तो जानकारी नहीं दी गई है लेकिन यह स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ आएगा। साथ ही इस फोन को आईपी53 रेटिंग दी गई है, जो इसे वॉटर रेसिस्टेंस और डस्ट रसिस्टेंस बनाता है।