Redmi ने हाल ही में अपने फोन रेडमी नोट 10 की कीमत में इजाफा किया था अब कंपनी रेडमी नोट 10 सीरीज के प्रो वेरियंट की कीमत में इजाफा कर दिया है। कंपनी ने सिर्फ Redmi Note 10 Pro 6GB/128GB वेरियंट की कीमत में इजाफा किया है।
रेडमी नोट 10 प्रो की नई कीमत अमेजॉन इंडिया और मी वेबसाइट पर नजर आ रही हैं। बताते चलें कि रेडमी नोट 10 सीरीज को इस साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था, जिसमें तीन स्मार्टफोन थे, जो रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स हैं। हाल ही में इस सीरीज के अंदर रेडमी नोट 10 एस को भी जोड़ा गया है।
Redmi Note 10 Pro price in India (What is the price of redmi Note 10 Pro in India?)
रेडमी नोट 10 प्रो (6GB/128GB) की भारत में अब कीमत 17,499 रुपये है, जबकि पुरानी कीमत 16999 रुपये थी। इस फोन के 6GB/64GB वेरियंट को 15,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं, 8GB/128GB वेरियंट को 18,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह फोन तीन कलर वेरियंट Dark Night, Vintage Bronze, और Glacial Blue में आता है।
Redmi Note 10 Pro specifications
रेडमी नोट 10 प्रो में 6.67 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 120hz का रिफ्रेश रेट है। यह फोन एचडी प्लस को सपोर्ट करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा दी गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी के साथ आता है। इसमें एड्रेनो 618 जीपीयू दिया है। इसमें 5020 एमएएच की बैटरी है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आती है। साथ ही यह फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है।
Redmi Note 10 Pro का कैमरा सेटअप
रेडमी नोट 10 प्रो के कैमरा सेटअप की बात करें तो बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है। सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का टेली मैक्रो लेंस है, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।