Redmi note 10 pro price in india: भारतीय मोबाइल बाजार में रेडमी ने अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज को मार्च की शुरुआत में लॉन्च किया था। इस सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन ने दस्तक दी थी, जिनमें बेस मॉडल रेडमी नोट 10, मिडिल मॉडल रेडमी नोट 10 प्रो और टॉप एंड वेरियंट रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है।
आज हम आपको Redmi note 10 pro को आसान किस्तों में खरीदने का तरीका बताने जा रहे हैं, जिसमें प्रतिमाह 1 हजार रुपये से भी कम का खर्चा आएगा। साथ ही इसके लिए ज्यादा मशक्कत करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि इसे आप ईकॉमर्स साइट अमेजन से ऑर्डर कर सकते हैं और यह ब्रांड न्यू फोन आपके घर पहुंच जाएगा। इसे भी पढ़ेंः सिर्फ 970 रुपये की आसान किस्त में पाएं 108MP कैमरे वाले फोन
Amazon पर रेडमी नोट 10 प्रो के EMI ऑप्शन को चेक किया तब हमें HDFC बैंक के EMI ऑप्शन के अंदर 848 रुपये की किस्त नजर आई है, जो 24 महीने तक चलेगी। इसमें 15 प्रतिशत ब्याज की भी जानकारी दी गई है। ऐसे में यूजर्स को 20,363 रुपये चुकाने होंगे, जबकि इस फोन की कीमत अमेजन पर 17,499 रुपये है। इसमें क्रेडिट कार्ड की आवश्यता होगी। इस वेरियंट में 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है।
Redmi note 10 pro specifications feature
Redmi note 10 pro के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में 6.67 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120hz है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की लेयर चढ़ाई गई है।
रेडमी के इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। हालांकि इसमें 8 जीबी रैम वाला ऑप्शन भी है। यह फोन 5020 एमएएच की बैटरी और 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।
Redmi note 10 pro Camera
रेडमी के इस फोन में बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जो Samsung GW3 सेंसर है। 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है, जबकि 5 मेगापिक्सल का सुपर मैक्रो कैमरा है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। यह फोन 16 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। हाल ही में कंपनी ने इस सीरीज में एक और स्मार्टफोन जोड़ा था, जिसका नाम रेडमी नोट 10एस है।