Redmi Note 10 Pro Max Vs Realme X7: चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रेडमी ने हाल ही में भारत में रेडमी नोट 10 सीरीज को लॉन्च किया था, जिसका टॉप एंड वेरियंट 108 मेगापिक्सल के कैमरे के साथ आता है और उसका नाम रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स है। इस फोन की बिक्री शुरू हो चुकी है और इसे सेल के दौरान बेचा जा रहा है। इस फोन की अगली सेल 25 मार्च को होगी। रेडमी के इस फोन का मुकाबला रियलमी एक्स 7 है। दोनों फोन भले ही एक जैसी रेंज में आते हों लेकिन दोनों के फीचर्स काफी अलग हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में।

रियलमी एक्स 7 और रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में मुख्य अंतर 5जी और कैमरा सेटअप का है। दरअसल, रियलमी एक्स 7 5जी कनेक्टिविटी के साथ आता है और इसकी शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है,जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है और इसकी शुरुआती कीमत 18999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। यह एक 4जी फोन है।

Redmi Note 10 Pro Max Vs Realme X7 Specifications

रियलमी एक्स 7 में 6.4 इंच का डिस्प्ले दिया है,जिसका रेजोल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। जबकि रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 6.67 इंच का डिस्प्ले दिया है और इसका रेजोल्यूशन भी रियलमी एक्स 7 जैसा ही है। रियलमी के इस फोन में Dimensity 800U 5G प्रोसेसर है। जबकि रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 732 जी प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। इन्हें भी पढ़ेंः आ रह है दुनिया का सबसे सस्ता 5G फोन, 11,500 रुपये से भी कम होगी कीमत

Redmi Note 10 Pro Max Vs Realme X7 Camera

रियलमी एक्स 7 में बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जबकि सेंकेडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस है, जबकि तीसरा कैमरा मैक्रो सेंसर है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है। वहीं रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में के बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है,जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। जबकि 5 मेगापिक्सल का Super Macro कैमरा है और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर। ,साथ ही इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।

Redmi Note 10 Pro Max max Vs Realme X7 battery

रियलमी एक्स 7 में कंपनी ने 4310mAh की बैटरी दी है, जो 50वाट के चार्जर को सपोर्ट करती है। जबकि रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स में 5020 एमएएच की बैटरी दी है, जो 33वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।