Redmi Note 10 Pro Max: Xiaomi ने हाल ही में भारत में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज से पर्दा उठाया था, जिसमें से रेडमी नोट 10 प्रो मैक्स की आज पहली सेल है। इस स्मार्टफोन में 108 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो इसकी यूएसपी है। इस फोन की पहली सेल शुरुआत आज दोपहर 12 बजे से ऐमजॉन इंडिया पर होगी। जानते हैं Redmi Note 10 Pro Max के प्राइस, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स के बारे में।
Redmi Note 10 Pro Max की भारत में शुरुआती कीमत 18,999 रुपये है, जिसमें 6जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिलती है। जबकि 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज के लिए 21,999 रुपये चुकाने होंगे। यह फोन डार्क नाइट, ग्लेशियल ब्लू और विंटेज ब्रॉन्ज कलर के साथ आता है। फोन को Mi.com, Amazon, Mi Home stores से खरीदा जा सकता है।
Redmi Note 10 Pro Max Specifications Display, Camera, Ram battery
Redmi Note 10 Pro Max एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12 पर काम करता है। इसमें 6.67-इंच का फुल-एचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। साथ ही यह फोन HDR 10 सपोर्ट करता है और TÜV Rheinland लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन के साथ आता है, जो आंखों को राहत देने का काम करता है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 लेयर शामिल है। Redmi Note 10 Pro में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट मिलता है।
Redmi Note 10 Pro Max Camera
Redmi Note 10 Pro Max के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है, जो Samsung HM2 सेंसर है। साथ ही इसमें 2x जूम के सपोर्ट वाला 5-मेगापिक्सल सुपर मैक्रो कैमरा दिया है। जबकि 8-मेगापिक्सेल अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और चौथा कैमरा 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल हैं। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
Redmi Note 10 Pro Max Ram battery
इस फोन में 8जीबी तक रैम और 5020 एमएएच की बैटरी दी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इसमें आपको Hi-Res सपोर्ट के साथ स्टीरियो स्पीकर भी मिलेंगे।