Xiaomi के Redmi Phones को किफायती दाम में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के लिए जाने जाते हैं। इन स्मार्टफोन्स में शानदार कैमरा, बैटरी और डिस्प्ले फीचर्स मिलते हैं। अगर आप भी रेडमी का नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। Redmi note 10 Pro को फ्लिपकार्ट से बैंक, एक्सचेंज ऑफर्स में खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 10 प्रो को अभी फ्लिपकार्ट से लेने पर पार्टनर ऑफर के तहत सरप्राइज़ कैशबैक कूपन मिलेगा जिसे यूजर्स Big Billion Days Sale 2022 में इस्तेमाल कर पाएंगे।

Redmi Note 10 Pro Price Offer

रेडमी नोट 10 प्रो के 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत फ्लिपकार्ट पर 15,999 रुपये में लिस्ट है। रेडमी के इस स्मार्टफोन को ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड नॉन-ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए खरीदने पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। वहीं ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन के जरिए हैंडसेट की खरीद पर 1,250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। रेडमी के इस फोन को 1,006 रुपये प्रति महीने की डेबिट कार्ड ईएमआई पर लिया जा सकता है। इसके अलावा स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 12,500 रुपये तक छूट पाई जा सकती है।

Redmi Note 10 Pro Specifications

रेडमी नोट 10 प्रो स्मार्टफोन में 6 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में 6.67 इंच फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़, आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। रेडमी के फोन को पावर देने के लिए 5020mAh की बैटरी दी गई है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर मौजूद है।

रेडमी नोट 10 प्रो में फोटो और वीडियो के लिए 64 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा है। फोन में 8 मेगापिक्सल, 5 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के तीन और सेंसर भी है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5020mAh की बैटरी भी दी गई है। हैंडसेट ऐंड्रॉयड 11 के साथ आता है।