Redmi Note 10 के कीमत में एक बार फिर इजाफा हो गया है। यह कीमत पहली या दूसरी बार नहीं बल्कि पांचवीं बार बढ़ी है। दरअसल, भारत में रेडमी ने अपने नोट 10 सीरीज को इस साल मार्च में लॉन्च किया था और इस सीरीज का बेस मॉडल रेडमी नोट 10 था। इसकी कीमत कीमत 11999 रुपये थी।
अब रेडमी नोट 10 की शुरुआती कीमत 13999 रुपये है, जिसमें 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज मिलती है। 6 जीबी रैम वेरियंट को 13999 रुपये में लॉन्च किया गया था लेकिन अब इसकी कीमत 15499 रुपये है। रेडमी अपने किफायती स्मार्टफोन के लिए जाना जाता है।
Redmi Note 10 specifications
किफायती सेगमेंट में रेडमी नोट 10 एक लोकप्रिय स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन मे 6.43 इंच का फुलएचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 60hz है। इस फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 678 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही िसमें 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज मिलती है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड MIUI 12.5 पर काम करता है।
Redmi Note 10 Feature
4जी कनेक्टिविटी के साथ आने वाला यह फोन डुअल सिम है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 दिया है। साथ ही यह फोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट और 3.5 एमएम के ऑडियो जैक के साथ आता है। इसमें 5000 mAh की बैटरी दी है, जो 33W के फास्ट चार्जर के साथ आती है, जिससे फोन की बैटरी तेजी से चार्ज होती है।
Redmi Note 10 camera
Redmi Note 10 के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जिसमें सोनी आईएमएक्स 582 सेंसर दिया गया है। 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है। 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। साथ ही 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के काम आता है।