Redmi Note 10 Pro 5G को लॉन्च कर दिया गया है, जो रेडमी नोट 10 सीरीज का हिस्सा है। इस स्मार्टफोन में 5000 एमएएच की बैटरी और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। चीन में लॉन्च किए गए रेडमी नोट 10 प्रो 5जी और रेडमी नोट 10 प्रो 4जी में काफी अंतर हैं। बताते चलें कि रेडमी नोट 10 सीरीज के तहत तीन स्मार्टफोन मार्च में भारत में लॉन्च हो चुके हैं, जबकि एक रेडमी नोट 10 एस ने हाल ही में दस्तक दी थी।

रेडमी नोट 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट दिया गया है। साथ ही यह फोन 67वाट का फास्ट चार्जर के साथ आता है। जबकि 4जी मॉडल में स्नैपड्रैगन 732जी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है, जो 33 वाट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

Redmi Note 10 Pro 5G price, sale

रेडमी नोट 10 प्रो 5जी की कीमत CNY 1,599 (करीब 18,200 रुपये) है, जिसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। जबकि CNY 1,799 (करीब 20,500 रुपये) कीमत में 8GB RAM + 128GB स्टोरेज मिलती है। साथ ही 8जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए CNY 1,999 (करीब 22,800 रुपये) कीमत अदा करनी होगी।

Redmi Note 10 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन

रेडमी नोट 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड एमआईयूआई 12.5 पर काम करता है। इसमें 6.6 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 2,400×1,080 पिक्सल है। इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1100 चिपसेट है, जो 8 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh बैटरी और 67 वाट का चार्जर दिया गया है।

Redmi Note 10 Pro 5G का कैमरा सेटअप

रेडमी नोट 10 प्रो 5जी स्मार्टफोन के कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो इसके बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है। इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, जिसका अपर्चर f/1.79 है और यह 120 डिग्री फील्ड व्यू को कैप्चर कर सकता है। इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेकेंडरी कैमरा दिया गया है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ आता है। तीसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो एक मैक्रो लेंस है। 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।