रेडमी ने चीन में गुरुवार को अपनी Redmi K90 Series के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च कर दिए। Redmi K90 और Redmi K90 Pro Max कंपनी के नए हैंडसेट हैं। रेडमी के90 प्रो मैक्स मॉडल में Snapdragon 8 Elite Gen 5 व 7560mAh बैटरी दी गई है। डिवाइस में 6.9 इंच बड़ी OLED स्क्रीन है। जबकि स्टैंडर्ड Redmi K90 मॉडल में 6.59 इंच बड़ी डिस्प्ले व 94 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो है। जानें इन दोनों फोन्स की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Redmi K90 Series Price
रेडमी के90 प्रो मैक्स के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,999 युआन (करीब 49,000 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,499 युआन (करीब 55,000 रुपये) और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 4,799 युआन (करीब 59,000 रुपये) है। जबकि 16 जीबी रैम व 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट की कीमत 5,299 युआन (करीब 65,000 रुपये) है।
वहीं स्टैंडर्ड रेडमी के90 वेरियंट के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,599 युआन (करीब 32,000 रुपये) है। वहीं 16 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट, 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट और 16 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत क्रमशः 2,899 युआन (करीब 35,000 रुपये), 3,199 युआन (करीब 39,00 रुपये) व 3,499 युआन (करीब 43,000 रुपये) है।
Redmi K90 Pro Max Specifications
रेडमी के90 प्रो मैक्स और रेडमी के90 स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 16 बेस्ड HyperOS 3 पर चलते हैं। प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच (1,200×2,608 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दी गई है जो 120 हर्ट्ज़ तक रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं। स्क्रीन 480 हर्ट्ज़ तक टच सैंपलिंग रेट, 3500 निट्स पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। स्क्रीन HDR 10+ और डॉल्बी विज़न सपोर्ट करती है।
Redmi K90 Pro Max स्मार्टफोन में क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिया गया है जो 3nm प्रोसेस पर बेस्ड है। डिवाइस में 16 जीबी तक रैम व 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।
दो स्क्रीन और 50MPकैमरे वाला Huawei Nova Flip S स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत व सारे फीचर्स…
Redmi K90 Pro Max में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है जो ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ आता है। डिवाइस में अपर्चर एफ/3.0 के साथ 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा और 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा मौजूद है। हैंडसेट में 32 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर है।
Redmi K90 Pro को पावर देने के लिए 7,560mAh बैटरी दी गई है जो 100W व 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई 7, ब्लूटूथ 5.4, NFC, जैसे फीचर्स हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 163.33×77.82×7.9mm ओर वजन 218 ग्राम है।
Redmi K90 Specifications
रेडमी के90 स्मार्टफोन भी प्रो मैक्स मॉडल वाले ही ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) के साथ आता है। फोन में 6.59 इंच OLED डिस्प्ले दी गई है जो 1,156×2,510 पिक्सल रेजॉलूशन ऑफर करती है। स्टैंडर्ड मॉडल में पिछले साल आया 3nm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर, Adreno GPU और 16GB तक रैम व 1TB तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है।
फोटो और वीडियो कॉलिंग के लिए स्टैंडर्ड रेडमी के90 में अपर्चर एफ/1.88 के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, अपर्चर एफ/2.2 के साथ 50 मेगापिक्सल टेलिफोटो और अपर्चर एफ/2.2 के साथ 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा दिए गए हैं। हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
रेडमी के90 स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 7100mAh बड़ी बैटरी दी गई है जो 100W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट करती है। डिवाइस में 22.5W वायर्ड रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट करती है। रेडमी के इस हैंडसेट में K90 Pro Max वाले ही कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं। डिवाइस का डाइमेंशन 157.49×75.25×8mm और वजन 206 ग्राम है।