Redmi K70E Launched: रेडमी ने चीन में अपनी K70 Series के नए स्मार्टफोन्स से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज में कंपनी ने Redmi K70 और Redmi K70 Pro के अलावा Redmi K70E स्मार्टफोन भी लॉन्च किया है। रेडमी के70 का लुक और डिजाइन बाकी दोनों रेडमी फोन्स जैसा ही है। लेकिन इसके बैक पैनल के टर्मिनल में प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है। रेडमी के70ई स्मार्टफोन में 1TB तक स्टोरेज, 5500mAh बैटरी और 12GB रैम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जानें नए Redmi K70E की कीमत व फीचर्स के बारे में…
Redmi K70e स्पेसिफिकेशन्स
रेडमी के70ई स्मार्टफोन में 6.67 इंच OLED आई-प्रोटेक्शन स्क्रीन दी गई है जो 1.5K रेजॉलूशन (2712×1220 पिक्सल) ऑफर करती है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। डिस्प्ले 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करती है। सिक्यॉरिटी के लिए इस फोन में इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
डिवाइस में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8300-अल्ट्रा चिपसेट है। रेडमी के इस फोन में 16 जीबी तक रैम ऑप्शन मिलता है। नए चिपसेट के साथ डिवाइस में कई सारे नए फीचर्स दिए गए हैं। रेडमी के70ई में 1 टीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। फोन ऐंड्रॉयड 14 बेस्ड HyperOS के साथ आता है।
कैमरे की बात करें तो Redmi K70E में रियर पर ट्रिपल-कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाजेश (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल OV64B प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
रेडमी के70ई स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 90W चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है। डिवाइस में Smart Charging Engine है जिससे बैटरी लाइफ एक्सटेंड होती है।
Redmi K70E कीमत
रेडमी के70ई स्मार्टफोन के 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट का दाम 1,999 युआन (करीब 23,400 रुपये) है। जबकि 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2199 युआन (करीब 25,800 रुपये) और 16 जीबी व 1 टीबी स्टोरेज वेरियंट को 2,599 युआन (करीब 30,500 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है। फोन की बिक्री चीन में शुरू हो गई है।
Redmi K70E स्मार्टफोन इंक फीदर, क्लियर स्नो और शैडो ग्रीन कलर में आता है।