Redmi K60E Launched: Redmi ने आखिरकार चीन में अपनी Redmi K60 Series से पर्दा उठा दिया है। इस सीरीज में Redmi K60, Redmi K60 Pro और Redmi K60E स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं। रेडमी के60ई इस सीरीज का सबसे लोअर-ऐंड वेरियंट है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट, 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले जैसे फीचर्स मिलते हैं। जानें रेडमी के60ई स्मार्टफोन की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में सबकुछ…
Redmi K60E Price
8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2199 युआन (करीब 26,200 रुपये), 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2399 युआन (करीब 28,600 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2599 युआन (करीब 31,000 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 2799 युआन (करीब 33,300 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
रेडमी के60ई स्मार्टफोन चीन में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इस फोन को ब्लैक, व्हाइट और सियान कलर में खरीदा जा सकता है।
Redmi K60E Specifications
रेडमी के60ई स्मार्टफोन की डिजाइन इस सीरीज के दोनों दूसरे स्मार्टफोन Redmi K60, Redmi K60 Pro से अलग है। इस फोन में रियर पर रेक्टांगुलर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। फोन में डिस्प्ले पर बीच में पंच-होल कटआउट दिया गया है जिस पर सेल्फी कैमरा मिलता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Redmi K60E में 6.67 इंच सैमसंग OLED 2K रेजॉलूशन वाली स्क्रीन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और टच सैंपलिंग रेट 480 हर्ट्ज़ है। स्मार्टफोन में किनारे पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। रेडमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर मिलता है। रेडमी के इस फोन में 8 जीबी, 12 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी व 512 जीबी स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए रेडमी के60ई में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है जो OIS सपोर्ट के साथ आता है। फोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर भी हैं। स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल सेल्फी सेंसर दिया गया है। Redmi K60E को पावर देने के लिए 5500mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।
Redmi का यह स्मार्टफोन ऐंड्ऱॉयड 13 के साथ आता है जिस पर MIUI 14 स्किन दी गई है। डिवाइस में ड्यूल सिम, 5G, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस, NFC, IR ब्लास्टर और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।