Redmi अपनी K-Series के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर काम कर रही है। Redmi K60 के बारे में पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है। अब रेडमी के इस आने वाले हैंडसेट को चीन की 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। इस लिस्टिंग से हैंडसेट के मॉडल नंबर का खुलासा हुआ है। खबर है कि रेडमी के आने वाले फोन को 67W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च किया जा सकता है। आने वाले रेडमी के60 सीरीज फोन के स्पेसिफइकेशन्स भी लॉन्च से पहले सामने आ गए हैं।
रेडमी K-Series में रेडमी के60 और रेडमी के60 प्रो स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। दोनों हैंडसेट को बहुत जल्द लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। आपको बताते हैं रेडमी के60 स्मार्टफोन के बारे में अब तक पता चली हर जानकारी के बारे में…
Redmi K60 स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन वेबसाइट 3C पर मॉडल नंबर 23013RK75C के साथ लिस्ट किया गया है। इस लिस्टिंग को सबसे पहले ट्विटर यूजर Anvin (@ZionsAnvin)ने सार्वजनिक किया। उम्मीद है कि यह मॉडल नंबर रेडमी के60 स्मार्टफोन का है। जैसा कि हमने बताया इस फोन में 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा सकता है।
Redmi K60 Specifications
रेडमी के60 स्मार्टफोन में आने वाले रेडमी के60 और रेडमी के60 प्रो स्मार्टफोन को मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8200 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा खबरें है कि फोन की डिस्प्ले पर एक होल-पंच कटआउट मिलेगा।
एक लेटेस्ट रिपोर्ट में पता चला है कि फोन में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन में OIS सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल रियर सेंसर भी मिल सकता है।
बता दें कि आने वाली रेडमी के60 सीरीज के फोन कंपनी की चीन में लॉन्च हो चुकी रेडमी क50 सीरीज के अपग्रेड वेरियंट होंगे। रेडमी के50 सीरीज को मार्च में लॉन्च किया गया था। रेडमी के50 प्रो की कीमत चीन में 2999 युआन (करीब 35,900 रुपये) से शुरू होती है। वहीं स्टैंडर्ड रेडमी के50 की कीमत 2399 युआन (करीब 28700 रुपये) से शुरू होती है।