Redmi K50i स्मार्टफोन से जुड़ी खबरें लगातार सामने आ रही हैं। रेडमी के इस नए स्मार्टफोन को भारत में बुधवार, 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। Xiaomi के सब-ब्रैंड द्वारा इस फोन को दोपहर 12 बजे आयोजित होने वाले एक इवेंट में पेश किया जाएगा। रेडमी के आधिकारिक Youtube चैनल पर फोन के इवेंट को लाइव देखा जा सकेगा।
Redmi K50i स्मार्टफोन को लेकर खबरें हैं कि यह चीन में इसी साल लॉन्च हुए Redmi Note 11T Pro+ का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। नए रेडमी के50आई में अधिकतर स्पेसिफिकेशन्स रेडमी नोट11टी प्रो वाले ही होने की उम्मीद है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर, 6.6 इंच फुलएचडी+ 144 हर्ट्ज़ आईपीएस एलसीडी स्क्रीन, डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट जैसे फीचर्स हो सकते हैं। रेडमी के आने वाले हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप हो सकता है। स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर दिए जाने की खबरें हैं। इसके अलावा नए रेडमी फोन में 4400mAh बैटरी के साथ 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।
Redmi K20 Series के बाद पहला फोन
2019 में रेडमी ने भारत में Redmi K20 और K20 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किए थे। इसके बाद ब्रैंड द्वारा लॉन्च किए जाने वाला Redmi K50i स्मार्टफोन भारत में कंपनी की K-Series का पहला फोन होगा। रेडमी के20 सीरीज के कुछ और फोन्स चीन में लॉन्च हुए थे और भारत में इन्हें रीब्रैंड कर पोको डिवाइस के तौर पर लाया गया था। जैसे रेडमी के30 स्मार्टफोन को भारत में Poco X2 जबकि Redmi K40 Gaming Edition को Poco F3 GT के तौर पर लॉन्च किया गया था।
खबरों के मुताबिक, रेडमी के50i स्मार्टफोन को देश में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI कस्टमर इंटफेस के साथ लॉन्च किया जा सकता है। रेडमी के50आई को स्टील ब्लैक, फैंटम ब्लू और क्विक सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।