बुधवार को Xiaomi, Samsung और Lava ने अपने आने वाले स्मार्टफोन्स से जुड़ी जानकारी शेयर की। इन स्मार्टफोन कंपनियों ने अपने नए डिवाइस की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है। Xiaomi India ने आखिरकार अपने आने वाले नए स्मार्टफोन Redmi K50i की लॉन्च डेट की जानकारी शेयर की है। वहीं सैमसंग ने भी अपने Samsung Galaxy M13 4G, Galaxy M13 5G की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा भारतीय स्मार्टफोन कंपनी Lava ने भी अपने नए फोन Blaze की लॉन्च डेट बता दी है। जानिए रेडमी, सैमसंग और लावा के ये फोन्स भारत में कब एंट्री करेंगे और इनमें क्या होगा खास।

Redmi K50i Launch On July 20
रेडमी के50आई स्मार्टफोन को भारत में 20 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च इवेंट कंपनी के ऑफिशल चैनल पर लाइव स्ट्रीम होगा। इवेंट की शुरुआत 12 बजे होने की उम्मीद है। अभी फिजिकल मीडिया इवेंट को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। डिवाइस की बात करें तो रेडमी के50आई स्मार्टफोन Redmi Note 11T Pro का रीब्रैंडेड वर्जन होगा। इसे कुछ मार्केट्स में Poco X4 GT नाम से लॉन्च किया गया है।

रेडमी के50आई में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट, 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी स्क्रीन और 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड और 2 मेगापिक्सल के मैक्रो सेंसर दिए जाएंगे। रेडमी के50आई स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमस सपोर्ट वाले ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स, 3.5 एमएम हेडफोन जैक, साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर, 5080mAh बैटरी, 67W फास्ट चार्जिंग और ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 स्किन जैसे फीचर्स मिलेंगे। फोन को 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज और 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Lava Blaze Launch On July 7
लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन को भारत में 7 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। फोन के लॉन्च से पहले ही स्पेसिफिकेशन्स और तस्वीरें लीक हो चुकी है। कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर दिखी तस्वीर के मुताबिक, लावा ब्लेज़ को कई कलर- ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन में उपलब्ध कराया जा सकता है। हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा। रियर पर फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलेगा।

Lava Blaze का रियर पैनल ग्लॉसी ग्लास का बना हो सकता है। फोन में 3.5 एमएम ऑडियो जैक, UNISOC चिपसेट, एचडी+ डिस्प्ले दिए जा सकते हैं। लावा ब्लेज़ स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी। फोन को फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट पर बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। डिवाइस की कीमत देश में 10000 रुपये के आसपास हो सकती है।

Samsung Galaxy M13 4G, Galaxy M13 5G launch on july 12
सैमसंग ने भी बुधवार को अगले हफ्ते भारत में गैलेक्सी एम13 सीरीज के लॉन्च की पुष्टि कर दी। इस सीरीज में 5G और 4G मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। Samsung Galaxy M13 4G और Galaxy M13 5G को देश में 12 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। डिवाइस को दोपहर 12 बजे एक लाइव स्ट्रीम इवेंट में पेश किया जाएगा। ऐमजॉन इंडिया सैमसंग के इन आने वाले फोन्स के लिए टीजर पेज बना दिया गया है। इस वेबपेज से फोन की डिजाइन और कुछ फीचर्स का पता चलता है।

इन तस्वीरों के मुताबिक, गैलेक्सी एम13 4जी की डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स नए होंगे। इंडियन वेरियंट में 6000mAh बैटरी मिलेगी। फोन में 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा मिलेगा। इसके अलावा एक्सीनॉस 850 प्रोसेसर, 6.6 इंच फुलएचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे होंगे। स्मार्टफोन में 15W फास्ट चार्जिंग और 12 जीबी तक रैम जैसे फीचर्स भी होंगे।

बात करें गैलेक्सी एम13 5जी की तो इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच एचडी+ इनफिनिटी-वी डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम, 50 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा, 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा, 5000mAh बैटरी और 15W चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए जाएंगे।