शाओमी ने कुछ महीने पहले ही Redmi K50i 5G स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। रेडमी के50i स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो बढ़िया मौका है। इस स्मार्टफोन को Croma Early Bird sale में 4000 रुपये के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराया गया है। रेडमी के50i फ्लैगशिप मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 प्रोसेसर के साथ आता है।
Redmi K50i 5G Offer Price
रेडमी के50i 5G की खरीद पर क्रोमा की वेबसाइट पर 1000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। ICICI क्रेडिट कार्ड सब्सक्राइबर्स 3000 रुपये तक कैशबैक पा सकते हैं। HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट (2000 रुपये तक) भी मिलेगी।
रेडमी के50i 5G स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट को क्रोमा के ऑनलाइन स्टोर पर अर्ली बर्ड सेल में 21,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर लिया जा सकता है। वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को सेल में 24,999 रुपये में मिलता है। फोन स्टील ब्लैक, क्विक सिल्वर और फैंटम ब्लू कलर में आता है।
Redmi K50i 5G Specifications
रेडमी के50i स्मार्टफोन में 6.6 इंच फुलएचडी+ एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़, टच सैंपलिंग रेट 270 हर्ट्ज़ है। डिवाइस में प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 दिया गया है।
रेडमी के इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी प्रोसेसर मिलता है। फोन में 6 जीबी व 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। रेडमी के50i हैंडसेट ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। रेडमी के50आई स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। फोन में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।
रेडमी के50i में 5080mAh की बैटरी दी गई है जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, फिंगरप्रिंट स्कैनर, स्टीरियो स्पीकर सेटअप जैसी खूबियां हैं। स्मार्टफोन 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आता है।