Xiaomi के सब-ब्रैंड रेडमी ने अपना नया स्मार्टफोन Redmi K50 Ultra लॉन्च कर दिया है। नए रेडमी के50 अल्ट्रा में 6.7 इंच ओलेड डिस्प्ले दी गई है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट मिलता है। रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 दिया गया है। नए Redmi हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी मिलता है। जानें रेडमी के50 अल्ट्रा में क्या कुछ है खास?

Redmi K50 Ultra price

रेडमी के50 अल्ट्रा चार स्टोरेज वेरियंट में आता है। फोन के 8 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 35,400 रुपये) जबकि 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 39,000 रुपये) है। वहीं 12 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,599 चीनी युआन (करीब 42,500 रुपये) और 12 जीबी रैम व 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट को 3,999 चीनी युआन (करीब 47,200 रुपये) में उपलब्ध कराया गया है।

रेडमी ने स्मार्टफोन का Champion Edition भी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 4,199 चीनी युआन (करीब 49,600 रुपये) है। यह एडिशन 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वेरियंट में आता है। रेडमी का यह फोन 15 अगस्त से चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। डिवाइस को ब्लैक, ब्लू और सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया गया है।

Redmi K50 Ultra specifications

रेडमी के50 अल्ट्रा में 6.7 इंच 12-बिट ओलेड डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजॉलूशन 2,712 x 1,220 पिक्सल है। स्क्रीन की डेनसिटी 444पीपीआई और रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ तक है। स्क्रीन एडेप्टिव HDR, डॉल्बी विज़न, HDR10+ जैसे फीचर्स सपोर्ट के साथ आती है। इस स्मार्टफोन में 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है। हैंडसेट में VC लिक्विड कूलिंग सिस्टम दिया गया है। रेडमी के50 अल्ट्रा में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 प्रोसेसर दिया गया है। फोन ऐंड्रॉयड 12 बेस्ड MIUI 13 के साथ आता है। हैंडसेट में बीच में पंच-होल डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करता है। बैटरी की बात करें तो रेडमी के50 अल्ट्रा में 120W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।

कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिए गए हैं। सेल्फी के लिए रेडमी के50 अल्ट्रा में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर मिलता है। रेडमी का यह स्मार्टफोन ड्यूल सिम सपोर्ट करता है। फोन में ड्यूल सिम सपोर्ट दिया गया है। हैंडसेट वाई-फाई 6, ड्यूल बैंड GNSS, NFC, ड्यूल स्टीरियो स्पीकर्स और IP53 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आता है।